Monsoon Session Live Update: Rahul Gandhi To Begin No-Trust Debate Today – Monsoon Session Live: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी, समझें पूरा गणित

[ad_1]

Monsoon Session Live: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी, समझें पूरा गणित

लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

Monsoon Session : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज से बहस शुरू होगी. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी बहस की शुरुआत करेंगे. 10 तारीख को पीएम मोदी इसका जवाब देंगे. मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तीन दिन तक होगी. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस राहुल गांधी को मुख्य वक्ता की भूमिका में आगे कर रही है. ऐसे में संभावना है कि विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी करेंगे. वहीं इस चर्चा के दौरान बीजेपी की ओर से 5 मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमन, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजीजू सहित और 10 सांसद बहस में हिस्सा लेंगे. इन सांसदों में निशिकांत दुबे, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, रमेश बिधूड़ी, हिना गावित शामिल हैं.बीजेपी की ओर से बहस की शुरुआत निशिकांत दुबे करेंगे. आपको बता दें मोदी सरकार के खिलाफ आने वाला ये पहला अविश्वास प्रस्ताव है. 

लोकसभा अंक गणित

कुल सीटें-543

खाली सीटें-4

मौजूदा संख्या-539

बहुमत का आंकड़ा- 271

एनडीए-331

बीजेपी-301

शिवसेना-13

एलजेएसपी-6

अपना दल-2

एआईएडीएमके-1

एनपीपी-1

एनडीपीपी-1

एमएनएफ-1

एजेएसयू-1

एसकेएम-1

एनपीएफ-1

निर्दलीय 2

विरोध में 143

यूपीए-112

कांग्रेस-51

डीएमके-24

जेडीयू-16

एनसीपी-5

आईयूएमएल-3

जेकेएनसी-3

जेएमएम-1

केरल कांग्रेस एम-1

वीसीके-1

आरएसपी-1

शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT)-6

टीएमसी-23

सपा-3

लेफ्ट-5

आप-1

कुल संख्या-143

यूपीए का हिस्सा नहीं लेकिन विरोध में 18

बीआरएस-9

एआईएमआईएम-2

एसएडी-2

एआईयूडीएफ-1

आरएलपी-1

एसएडी एम-1

जेडीएस-1

निर्दलीय-1

तटस्थ लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का विरोध 37

वाईएसआरसीपी-22

बीजेडी-12

टीडीपी 3

कुल 37

वॉकआउट

बीएसपी-9

यानी अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में एनडीए 331 + तटस्थ व विरोध 37 = 368 मत

I.N.D.I.A. दल के नेताओं की बैठक जारी

सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए I.N.D.I.A. दल के नेता संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में बैठक जारी है. आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

अहंकार आज नहीं तो कल टूटेगा : अधीर रंजन चौधरी

राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के अंदर बात संख्या पर नहीं बल्कि मुद्दों पर होती है, यही सदन की परंपरा है, इन परंपराओं को टालते हुए वे कहते हैं कि उनके पास संख्या है. जब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे तो संसद में अटल बिहारी वाजपेयी के पास कितनी संख्या थी? संख्या का ये अहंकार आज नहीं तो कल टूटेगा.

जरूर बोलेंगे : राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर मल्लिकार्जुन खरगे

यह पूछे जाने पर कि क्या मंगलवार को राहुल गांधी सदन में बोलेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा था, ”जरूर बोलेंगे.” ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में राहुल गांधी को उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के तीन दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई.

डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश होने की उम्मीद
डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश होने की उम्मीद है : सूत्र

सांसद मनोज झा ने मणिपुर पर चर्चा के लिए दिया नोटिस
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मणिपुर पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है.

[ad_2]

Source link

x