Monsoon Rains Have Been Recorded Below Average This Year – इस साल औसत से कम दर्ज हुई मॉनसून की बारिश, बिहार में 25% तो झारखंड में 35% तक की कमी
[ad_1]

नई दिल्ली:
इस साल एक जून से 28 अगस्त के बीच मॉनसून की बारिश औसत से 8% कम रही है. मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक कृषि के दृष्टिकोण से अहम देश के कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन के दौरान औसत से काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
यह भी पढ़ें
एनडीटीवी से बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “आज देश में मॉनसून कमजोर फेज में है. देश के अधिकतर हिस्सों में अभी मॉनसून कमजोर है. तमिलनाडु और केरल में कुछ जगहों पर अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में मॉनसून के कमजोर रहने का पूर्वानुमान है.”
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून रेनफॉल औसत से 27% कम और गंगीय पश्चिम बंगाल में औसत से 27% कम रही. बिहार में औसत से 25% कम बारिश दर्ज़ की गई है, जबकि मध्य महाराष्ट्र में बारिश 21% औसत से कम रही है.
अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि अगले कुछ हफ़्तों में मॉनसून की दिशा और दशा क्या रहती है. ज़ाहिर है, अगर मॉनसून की बारिश में सुधार नहीं हुआ तो मॉनसून रेनफॉल की कमी देश के कुछ राज्यों में और बढ़ सकती है.
[ad_2]
Source link