Monkey Kisses Cat Made Her Sit On His Lap People Got Emotional After Watching Cute Video
[ad_1]

बंदर को बिल्ली पर आया प्यार, गोद में बैठाकर खूब किया दुलार
सोशल मीडिया पर जानवरों के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो हमको डरा देते हैं या फिर हमें विचलित कर देते हैं. इसके अलावा बहुत से ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो हमारा दिल जीत हैं और जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी हमारा मन नहीं भरता है. इंटरनेट पर अक्सर कुत्ता, बिल्ली, बंदर, हाथी जैसे समझदार जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जो इतने प्यारे होते हैं कि हमारा दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर और बिल्ली के बच्चे के बीच गहरा प्रेम दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें
ये वीडियो इतना प्यारा है कि आप भी इसे बार-बार देखना चाहेंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले बंदर बिल्ली के माथे को चूमता है और फिर उसकी मूंछों को सहलाता है. इसके बाद वो उस चाटने लगता है. आप देखेंगे कि कुछ ही देर में बिल्ली भी बंदर के पास के पास चिपक जाती है और उसके पास ही दुबक कर बैठ जाती है. बंदर भी बड़े प्यार से उसे अपनी गोद में बैठा लेता है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब बिल्ली और बंदर के बीच प्यार देखने को मिला हो, इससे पहले भी जानवरों के बीच ऐसे प्यार भरे वीडियो देखने को मिलते रहे हैं.
देखें Video:
Love and kindness.. 😊 pic.twitter.com/Zut8febyTS
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 11, 2023
इस वीडियो को एक्स पर @buitengebieden नाम के पेज से 11 अक्टूबर को शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 5.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- ज्यादातर जानवर एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
[ad_2]
Source link