Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 4 Tom Cruise Long Jump On 4th Day As Mission Impossible 7 Collects Above 15 Crore On Saturday

[ad_1]

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 4: 4th डे टॉम क्रूज की लंबी छलांग, शनिवार को मिशन इम्पॉसिबल 7 ने की ताबड़तोड़ कमाई

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 4: फिल्म ने कर ली इतना कमाई

नई दिल्ली:

Mission Impossible 7 Box Office Collection Day 4: टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन यानी मिशन इम्पॉसिबल 7 की चर्चा हर तरफ है. जहां 61 साल की उम्र में हॉलीवुड स्टार का जबरदस्त एक्शन फैंस को देखने को मिला है तो वहीं फ्रेंचाइजी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है. इसी बीच बॉक्स ऑफिस  पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई लोगों को फिल्म देखने को मजबूर कर रही है. इसी के चलते मिशन इम्पॉसिबल 7 ने चौथे दिन यानी शनिवार को जबरदस्त कमाई की है, जिसके देखकर फिल्म ना देखने वाले भी टिकट बुक करा लेंगे. 

यह भी पढ़ें

सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल 7 ने चौथे दिन 15.23 करोड़ की शनिवार को कमाई की है. जबकि फिल्म की 4th डे लंबी छलांग के कारण फिल्म की भारत में कुल कमाई 45.45 करोड़ हो गई है. 

तीन दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन मिशन इम्पॉसिबल 7 ने 12.3 करोड़ कलेक्ट किए थे, जिसमें 8 करोड़ इंग्लिश, 3.5 करोड़ हिंदी. 0.4 करोड़ तमिल और 0.4 करोड़ तेलुगु भाषा से फिल्म ने कमाए थे. वहीं दूसरे दिन 9 करोड़ की फिल्म ने कमाई की थी, जिसमें 5.7 करोड़ इंग्लिश, 2.75 करोड़ हिंदी, 0.25 करोड़ तमिल, 0.3 करोड तेलुगू भाषा से कलेक्शन था. लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने 9.15 करोड़ की कमाई की है, जिसमें इंग्लिश में 6.2 करोड़, हिंदी में 2.7 करोड़, तमिल में 0.12 करोड़, तेलुगु में 0.13 करोड़ की कमाई की है. 

बता दें, मिशन इम्पॉसिबल 7 में टॉम क्रूज के साथ धमाकेदार एक्शन करते हुए हेले एटवेल, विंग रहेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा किर्बी नजर आ रहे हैं. जबकि यह फिल्म एक टॉम की हिट फ्रेंचाइज का हिस्सा है. 

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

[ad_2]

Source link

x