Microsoft Server Down: यूपी के लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर भी असर, इस एडवाइजरी को फॉलो करें यात्री
[ad_1]
माइक्रोसॉफ्ट इक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से यूपी में लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर भी असरमाइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में एयरलाइन्स तक की सेवाएं बाधित हुई हैं
लखनऊ/वाराणसी. माइक्रोसॉफ्ट इक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से यूपी में लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट पर भी कामकाज में असर पड़ा है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में एयरलाइन्स तक की सेवाएं बाधित हुई हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते लखनऊ एयरपोर्ट की ओर से एडवाइजरी जारी की गई. सोशल मीडिया प्लॅटफॉर X पर यात्रियों से कहा गया है कि वैश्विक आईटी आउटेज ने परिचालन को प्रभावित किया है, जिससे देश भर में उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास तक पहुंच और उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है. हम परिचालन के प्रबंधन और देरी को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ सहयोग कर रहे हैं. कृपया जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें.
उधर वाराणसी के लाला बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भी माइक्रोसॉफ़्ट सर्वर डाउन का असर देखने को मिला, वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडियो, आकाशा, समेत सभी उड़ानों पर इसका असर पड़ा है. टिकट चेकिंग एप्लीकेशन पर इसका खासाअसर देखने को मिला. फ़िलहाल मैनुअली चेकिंग से काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि सर्वर के ठीक होने तक काम प्रभावित रहेगा.
क्या है दिक्कत?
क्राउडस्ट्राइक विंडोज पीसी के लिए एडवांस्ड साइबरसिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक आउटेज के पीछे की वजह उनका मेन प्रोडक्ट, Falcon है. इसमें टेक्निकल एरर है. ये विंडोज सिस्टम को सिक्योर करने के लिए एक मेजर प्रोटेक्शन सिस्टम है. यही वजह है कि दुनियाभर में, यूजर्स आउटेड का सामना कर रहे हैं. क्राउडस्ट्राइक के बारे में थोड़ा और विस्तार में समझें तो ये एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो क्लाउड-बेस्ड एंडपॉइंट प्रोटेक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. इनका मेन प्रोडक्ट फाल्कन है, जो नेटवर्क और एंडपॉइंट पर मैलिशियस फाइल्स और बिहेवियर का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है. फाल्कन एंडपॉइंट सिक्योरिटी कर सकता है चाहे वे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन. क्राउडस्ट्राइक का दावा है कंपनी की ये तकनीक आपके ऑर्गेनाइजेशन या पर्सनल डिवाइस को प्रभावित करने से पहले 99% मैलवेयर थ्रेट्स का पता लगा सकती है.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 15:08 IST
[ad_2]
Source link