MCC Releases NEET UG 2023 Counselling Schedule Check Important Dates Here

[ad_1]

MCC Releases NEET UG 2023 Counselling Schedule: नीट यूजी परीक्षा 2023 पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2023 की काउंसलिंग का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो सेलेक्ट हो गए हैं वे 20 जुलाई 2023 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहले राउंड के अंतर्गत 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए इस तारीख से पंजीकरण कराया जा सकता है.  ये भी जान लें कि एमसीसी तीन राउंड में काउंसलिंग का आयोजन करेगी और इसके बाद मॉप-अप राउंड होगा. यानी कुल चार राउंड में कैंडिडेट्स को सीटें एलॉट कर दी जाएंगी.

पहले राउंड की फीस जमा होने की तारीख

पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू होंगे और कैंडिडेट्स एग्जाम फीस का भुगतान 20 से 25 जुलाई 2023 के बीच कर सकते हैं. इसी के साथ च्वॉइस फिलिंग 22 से 26 जुलाई 2023 के बीच की जा सकती है.

अपनी च्वॉइस भरने के बाद उसे लॉक करने के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की गई है. इस तारीख पर शाम 3 बजे से च्वॉइस लॉकिंग की जा सकती है. च्वॉइस लॉक करने की लास्ट डेट भी 26 जुलाई ही है. इसके लिए समय तय किया गया है रात 11.55. इसके बाद च्वॉइस लॉक नहीं हो सकती.

नोट करें अन्य जरूरी तारीखें

ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीट एलॉटमेंट का पहले राउंड का रिजल्ट 29 जुलाई के दिन जारी होगा. इसके बाद अगले चरण में रिपोर्टिंग करनी होगी. रिपोर्टिंग के लिए टाइम तय हुआ है 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच का. इस बीच में कैंडिडेट्स को चुने गए इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा.

सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की तारीख

नीट यूजी की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी 9 अगस्त 2023 से और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट है 28 अगस्त 2023. इसी तरह तीसरे राउंड के लिए तारीख तय हुई है 31 अगस्त. इस तारीख से 18 सितंबर 2023 तक तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. बाकी किसी भी विषय में लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जा सकते हैं.

शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें: MP पटवारी भर्ती पर लगी रोक, 9 हजार पद के लिए हुई थी परीक्षा 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x