Manu Bhaker ​Emotional Success Story Father Left Job for daughter career​ Paris Olympics 2024

[ad_1]

Manu Bhaker ​Success Story: हर कामयाबी के पीछे कड़ी मेहनत और किसी न किसी की कुर्बानी होती है. ऐसी ही कहानी मनु भाकर की है, जिन्होंने अपनी मेहनत से पेरिस ओलंपिक के शूटिंग कॉम्पिटिशन में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, लेकिन मनु को यहां तक पहुंचने के पीछे उनके पापा ने कुर्बानी दी. कभी बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट में झंडा बुलंद करने वाली हरियाणा की मनु ने शूटिंग को कैसे बनाया अपना करियर, जानते हैं इस सक्सेस स्टोरी में…

शूटिंग में मनु भाकर ने अपने करियर का पहला गोल्ड मेडल महज 16 वर्ष की उम्र में जीत लिया था. जिसके बाद उनके माता-पिता की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा था. मनु ने ग्वाडलजारा में 2018 आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटिशन में विजय प्राप्त की थी. उन्होंने उस वक्त दस मीटर एयर पिस्टल में 242.5 अंकों के साथ पद जीता था. तब से वह लगातार भारत के लिए शूटिंग में प्रदर्शन कर रही हैं.

पिता ने छोड़ी नौकरी

हरियाणा के झज्जर के छोटे से गांव गोरिया से ताल्लुक रखने वाली मनु भाकर ने शूटिंग से पहले बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट में भी पदक जीते थे. लेकिन उनका करियर चोट लगने के चलते खत्म हुआ. इसके बाद पिता राम किशन ने बेटी के हाथ में पिस्टल थमा दी. वह पढ़ाई के बाद हर दिन 6 से 7 घंटे निशानेबाजी की प्रैक्टिस करती थीं, उनके अदंर नंबर 1 शूटर बनने का जुनून था. बेटी के खेल के प्रति रूचि देखते हुए पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी.

जान पर तक बन आई थी

उनकी मां बताती हैं कि शूटिंग से पहले मनु बॉक्सिंग करती थीं. मगर एक बार आंख पर चोट लग गई जिस कारण उनकी जान तक पर बन आई थी. जिसके बाद उनका वो सफर खत्म हो गया. लेकिन मनु के अंदर खेलों को लेकर जज्बा था जो उसे शूटिंग की दहलीज तक ले आया और आज वह एक काबिल शूटर हैं.

खेल चुकी हैं कई खेल

मनु भाकर शूटिंग से पहले कई अन्य खेलों में भी भाग ले चुकी हैं, जिसमें कराटे, थांग टा, टांता, स्केटिंग, स्वीमिंग और टेनिस शामिल हैं. उन्होंने कराटे, थांग टा और टांता में नेशनल लेवल पर मेडल जीते हैं और टांता में लगातार तीन बार नेशनल चैंपियन रही हैं. उन्होंने स्केटिंग में भी स्टेट मेडल जीता है. मनु ने स्कूल लेवल पर स्वीमिंग और टेनिस भी खेला है.

यह भी पढ़ें- अखबार की खबर पढ़कर देखा था बॉक्सर बनने का सपना, रिंग तक ऐसे पहुंची 1300 रुपये कमाने वाले की बेटी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

x