Manipur Violence Case Supreme Court Hearing Again Today Court Restrains CBI From Taking Statements Of Rape Victims – मणिपुर हिंसा केस : SC ने CBI को दोनों पीड़िताओं का बयान लेने से फिलहाल रोका, 2 बजे सुनवाई

[ad_1]

मणिपुर हिंसा केस : SC ने CBI को दोनों पीड़िताओं का बयान लेने से फिलहाल रोका, 2 बजे सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- CBI दोपहर 2 बजे तक करे इंतजार

नई दिल्‍ली:

मणिपुर हिंसा मामले में आज दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इससे पहले सीबीआई मणिपुर वायरल वीडियो से जुड़ी दुष्‍कर्म पीडि़त महिलाओं के बयान दर्ज करना चाह रही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को ऐसा करने से रोक दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दो बजे इस मामले की सुनवाई होगी, तब तक सीबीआई इंतजार करे. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को भी मणिपुर हिंसा मामले में सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों की बात सुनी थी. 

यह भी पढ़ें

दरअसल,  रेप पीडि़ता महिलाओं की ओर से अदालत को बताया गया कि सीबीआई आज दोपहर में दोनों के बयान लेना चाहती है, लेकिन कोर्ट की सुनवाई तक इस पर रोक लगाई जाए. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, “जब तक इस मामले पर सुनवाई कर फैसला ना हो, सीबीआई को इंतजार करने को कहा जाए.” 

वकील निज़ाम पाशा ने अदालत के सामने कहा कि सीबीआई पीड़ितों के पास आई है और बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है. उन्हें रोका जाना चाहिए, क्योंकि आज दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. हम नहीं चाहते कि सीबीआई जांच हो. इसके बाद सीजेआई ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को निर्देश दिया कि वह सीबीआई से जांच को आगे न बढ़ाने के लिए कहें. तुषार मेहता ने सीजेआई से सहमति जताई.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day

पीएम मोदी और शरद पवार आज पुणे में एक ही मंच पर आएंगे नजर

[ad_2]

Source link

x