Man Stabbed To Death For Staring At Two Women Who Were Smoking Police – धूम्रपान कर रहीं दो महिलाओं को घूरने पर शख्स की चाकू मारकर हत्या : पुलिस
[ad_1]

नागपुर/नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में शनिवार को धूम्रपान करते समय दो महिलाओं को घूरने के आरोप में 28 साल के एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात नागपुर के महालक्ष्मी नगर इलाके में जयश्री पंजाड़े अपनी दोस्त सविता सायरे के साथ एक पान की दुकान के बाहर धूम्रपान कर रही थीं, तभी ये घटना घटी.
यह भी पढ़ें
अधिकारियों ने कहा कि रंजीत राठौड़ नाम का शख्स भी उस दुकान पर सिगरेट खरीदने आया था, तभी वो उन दोनों महिलाओं को घूरने लगा. इस पर महिलाएं नाराज हो गईं और फिर उनके बीच तीखी बहस हुई.
30 वर्षीय महिला ने फिर अपने दोस्त आकाश राउत को फोन किया और उसे वहां आने के लिए कहा. अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, आकाश राउत रंजीत से भिड़ गया और उस पर कई बार चाकू से हमला किया.
ये घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई.
वहीं दुकान के मालिक और मामले के मुख्य गवाह लक्ष्मण तावड़े ने पुलिस को बताया कि जयश्री के अपने दोस्तों को बुलाने के बाद वो दुकान बंदकर घर चले गए थे.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज हासिल करने के बाद जयश्री, सविता और उसके दोस्त आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारियों ने कहा, “पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.”
[ad_2]
Source link