Mahua Moitra Case: Ethics Committee, Lawyer Jai Dehadrai – महुआ मोइत्रा घूसकांड : एथिक्स कमेटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को बुलाया- सूत्र

[ad_1]

njfjia54 mahua moitra Mahua Moitra Case: Ethics Committee, Lawyer Jai Dehadrai - महुआ मोइत्रा घूसकांड : एथिक्स कमेटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को बुलाया- सूत्र

नई दिल्ली:

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सूत्रों के अनुसार अब इस मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को पूछताछ के लिए 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों के अनुसार महुआ को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है. एथिक्स कमेटी ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में बुधवार को पहली बैठक की. इस दौरान जय अनंत देहाद्रई से भी पूछताछ की गई. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे भी एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुए. 

यह भी पढ़ें

सूत्रों के अनुसार इससे पहले जय अनंत देहाद्राई और निशिकांत दुबे कमेटी के समक्ष पेश हुए. कमेटी ने दोनों की बात सुनी. निशिकांत दूबे और वकील जय अंनत से हरेक पक्ष के बारे में बात हुई. कमेटी ने कहा है कि यह बहुत ही गंभीर विषय है. कमेटी ने कमेटी ने गृह मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से भी जानकारी मांगी. दोनों मंत्रालयों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई. सूत्रों के मुताबिक दर्शन हीरानंदानी को कमेटी के सामने बुलाए जाने की संभावना कम है. 

TMC पर हमलावर बीजेपी

इस मामले में कमेटी ने जय अनंत देहाद्रई से पूछताछ की है. एथिक्स कमेटी टीएमसी सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तृणमूल कांग्रेस यानी TMC पर शुरू से ही हमलावर रही है. BJP ने बीते कुछ दिनों में इस मामले को लेकर TMC से जवाब देने को भी कहा है. हालांकि, TMC की तरफ से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है

गौरतलब है कि इस मामले में कमेटी ने जय अनंत देहाद्रई से पूछताछ शुरू कर दी है. एथिक्स कमेटी टीएमसी सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तृणमूल कांग्रेस यानी TMC पर शुरू से ही हमलावर रही है. BJP ने बीते कुछ दिनों में इस मामले को लेकर TMC से जवाब देने को भी कहा है. हालांकि, TMC की तरफ से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

TMC ने कुछ दिन पहले महुआ मोइत्रा से इस घूसकांड को लेकर सवाल जरूर पूछा था. TMC के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इस मामले को लेकर कहा था कि हमने महुआ से जवाब मांगा है. पार्टी इस मामले में संसद की एथिक्स कमेटी की सुनवाई के बाद ही कोई फैसला करेगा. 

गौरतलब है कि एथिक्स कमेटी की पहली बैठक से पहले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा था कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकपाल की कार्रवाई शुरू. इस बैठक में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और वकील अनंत देहाद्रई अपेन बयान दर्ज करवा सकते हैं. 

[ad_2]

Source link

x