Maharashtra: 4 Dalits Hung Upside Down And Beaten With Sticks, Accused Of Stealing Goat And Pigeon – महाराष्‍ट्र : बकरी और कबूतर चुराने के आरोप में दलित युवकों को उल्‍टा लटकाकर लाठियों से पीटा

[ad_1]

महाराष्‍ट्र : बकरी और कबूतर चुराने के आरोप में दलित युवकों को उल्‍टा लटकाकर लाठियों से पीटा

आरोपियों ने चार दलित युवकों को उनके घरों से निकालकर पीटा.

मुंबई :

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में छह लोगों ने चार दलित व्यक्तियों को कथित तौर पर एक पेड़ से उल्टा लटकाकर लाठियों से पीटा. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अहमदनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि पांच अन्य फरार हैं. 

यह भी पढ़ें

[ad_2]

Source link

x