Luxury Brand Balenciaga Launch Towel Skirt Priced At Rs 77000 Social Media Users Shocked – आखिर 77 हजार में क्यों बेचा जा रहा है ये तौलिया, लोगों ने पूछा
[ad_1]

77 हजार का बिक रहा है ये तौलिया, अजीबोगरीब फैशन पर लोगों ने ली मौज.
बदलते वक्त के साथ फैशन भी बदलता रहता है. कुछ नया और जरा हटके करने की कोशिश में खासकर कुछ महंगे ब्रांड्स किसी भी चीज को जोड़-जाड़कर कई बार कुछ ऐसा अलग तैयार कर देते हैं, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान हो जाते हैं, तो कुछ खिंचे चले जाते हैं, जिसके लिए लोग मुंहमांगी रकम देने तक को तैयार हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही टॉवल स्कर्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसकी कीमत जानकर आप भी हक्के बक्के रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
I feel like Balenciaga either likes to troll rich people into wearing poor shit or likes to make fun of poor people. I can’t tell. https://t.co/KcGocP9LqP
— sar✨ (@xsarahjeanx) November 16, 2023
balenciaga is just trolling humanity pic.twitter.com/HMRaUVFtgN
— kira 👾 (@kirawontmiss) November 15, 2023
टॉवल स्कर्ट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस लग्जरी ब्रांड का नाम Balenciaga बताया जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में आने वाले साल 2024 के लिए अपने स्प्रिंग कलेक्शन को लॉन्च किया है. इस कलेक्शन में एक टॉवल स्कर्ट भी शामिल है, जिसकी इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है, जिसकी कीमत जानकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. आपको जानकर धक्का जरूर लगेगा, लेकिन इस अजीबोगरीब टॉवल स्कर्ट की कीमत 925 डॉलर (77 हजार रुपये) बताई जा रही है.
Balenciaga has launched a knee-length towel skirt as part of its spring 2024 collection. Made from terry cotton, the unisex item is being sold for $925 (nearly ₹77,000).
77 Hajar ka Towel 🤣 pic.twitter.com/NUxuuYjBEw
— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) November 16, 2023
वायरल पोस्ट पर लोगों ने ली मौज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इससे जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर करते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! री फैशन की दुनिया, मतलब किसी को कुछ भी पहना दो.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इतनी महंगी टॉवल कौन लेता है भाई?’
[ad_2]
Source link