Loksabha Elections 2024 Nitish Kumar May Exit Mahagathbandhan In Bihar Bjp Gave 3 Options For Deal Sources – BJP ने दिल्ली में रची बिहार चैप्टर की पटकथा! नीतीश को मिले तीन विकल्प, किस पर बनेगी बात?
[ad_1]
बीजेपी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है. बिहार से आने वाले मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है. जबकि, सभी विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानभवन भंग करने के प्रस्ताव पर भी गंभीरता से विचार चल रहा है.
“तभी तो हम मोदी को चुनते हैं…”, 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी ने लॉन्च किया अपना थीम सॉन्ग
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने की थी मीटिंग
बिहार की सियासी उठापटक को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को मीटिंग की थी. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बिहार की मौजूदा सियासत को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में बिहार विधानसभा को भंग करने से लेकर नये सरकार के गठन समेत सभी विकल्पों पर चर्चा हुई. फाइनल कॉल जल्द ली जा सकती है.
कहां फंसा है पेंच?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अपने पास सीएम पद रखना चाहती है. नीतीश की पार्टी जेडीयू को डिप्टी सीएम पद देना चाहती है. लेकिन कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इसपर राजी नहीं हैं. वो सीएम पद अपने पास रखना चाहते हैं. ऐसे में बीजेपी ने नीतीश कुमार को तीन विकल्प दिए हैं.
“BJP के इशारे पर…” : कांग्रेस के साथ क्यों नहीं बनी बात, TMC ने बताई तीन वजह
नीतीश कुमार को बीजेपी ने दिए ये 3 विकल्प
पहला- बिहार में बीजेपी का सीएम बने.
दूसरा- नीतीश कुमार सीएम बने.
तीसरा- बिहार विधानसभा भंग किया जाए. लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार विधानसभा के चुनाव कराया जाए.
केसी त्यागी दिल्ली रवाना
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ,सीएम नीतीश कुमार के सलाहाकार और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी दिल्ली रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि वे बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
नीतीश कुमार ने पाला बदलने का क्या दो दिन पहले ही किया था इशारा?
राबड़ी आवास पर भी चल रही मीटिंग
नीतीश को लेकर आई खबर के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. राबड़ी आवास पर नेताओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है.
नीतीश को लालू ने किया फोन
नीतीश कुमार को पाला बदलने से मनाने के लिए इस बीच लालू यादव खुद एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालू ने नीतीश को फोन किया है. वहीं, कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार से संपर्क किया है.
‘INDIA’ गठबंधन को एक और झटका! नीतीश फिर बदलेंगे पाला, BJP नेतृत्व ने वापसी को दी मंजूरी : सूत्र
[ad_2]
Source link