Loksabha Elections : कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, लोकसभा चुनाव में ये होंगे उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट
[ad_1]
भोपाल. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है. इसी तरह भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से रामू टेकाम को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के प्रत्याक्षी जारी हैं. इस लिस्ट में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट दी गई है. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से वर्तमान सासंद नकुलनाथ को भी कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है. कल नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी थी.
.
Tags: Congress, Congress politics, Loksabha Elections, Mp political news, MP politics
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 18:46 IST
[ad_2]
Source link