Lok Sabha Elections 2024 UP Barabanki Sitting BJP MP Upendra Singh Rawat Withdraw His Candidature Due To Obscene Video – बारांबकी से BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लौटाया टिकट, अश्लील वीडियो में निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ेंगे चुनाव

[ad_1]

ifvk7b1g upendra singh Lok Sabha Elections 2024 UP Barabanki Sitting BJP MP Upendra Singh Rawat Withdraw His Candidature Due To Obscene Video - बारांबकी से BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लौटाया टिकट, अश्लील वीडियो में निर्दोष साबित होने तक नहीं लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी ने शनिवार को 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम था. उपेंद्र सिंह रावत के बाराबंकी से दोबारा टिकट दिया गया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक उपेंद्र रावत का आपत्तिनजक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वह एक विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं. 

“भाजपा को शर्म आनी चाहिए…” AIDMK ने BJP पर एमजीआर, जयललिता की विरासत को हड़पने का प्रयास का लगाया आरोप

दिनेश चंद्र रावत ने दर्ज कराई शिकायत

अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में इसकी शिकायत की. शिकायत में वायरल वीडियो को फेक और एडिटेड बताया गया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.

उपेंद्र सिंह रावत ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उपेंद्र सिंह रावत ने लिखा-  “मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है. इसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है. इसके संदर्भ में मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जाांच करवायी जाए. जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा.”

AAP ने ऐसे उम्मीदवार को क्यों मैदान में उतारा है? – आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बांसुरी स्वराज का पलटवार

रावत के इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि बाराबंकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी फिर से उम्मीदवार उतार सकती है.

पवन सिंह ने भी वापस किया टिकट

उपेंद्र सिंह रावत से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी बीजेपी को टिकट वापस कर दिया है. बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन भोजपुरी स्टार ने बीजेपी नेतृत्व का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी.

ओडिशा में BJD और BJP ने एक-दूसरे पर गठबंधन की अफवाह उड़ाने का लगाया आरोप

पवन सिंह के गाने बने अड़चन

सूत्रों के मुताबिक अगर पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ते तो उनके जीतने की पूरी संभावना थी. पार्टी के सर्वे में इस बात की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब पता चला है कि उनके चुनाव नहीं लड़ने की वजह उनके गाए गाने हैं.

महिलाओं पर गाए हैं आपत्तिजनक गाने

दरअसल, पवन सिंह ने जो गाने गाए हैं, उसमें महिलाओं और बंगाल को लेकर कई आपत्तिजनक गाने शामिल हैं. ऐसे में विरोधी दल इसे बंगाल की अस्मिता और बंगाली महिलाओं के अपमान से जोड़ रहे थे. और इस पर पार्टी को जवाब देना भारी पड़ जाता.

टिकट मिलने के एक दिन बाद यूपी सांसद का “फर्जी” अश्लील वीडियो वायरल, मामला दर्ज

[ad_2]

Source link

x