LIVE: ‘बिना कैश लिए भारत भ्रमण कर सकते हैं’, पेरिस में UPI को लेकर बोले पीएम मोदी

[ad_1]

पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया नए वर्ल्ड आर्डर की ओर बढ़ रही है. भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है. पूरा G-20 ग्रुप भारत के सामर्थ्य को देख रहा है. क्लाइमेट चेंज सप्लाई चैन पर भारत का सार्थक प्रयास है. भारत इस समय G-20 का अध्यक्ष है. आतंकवाद, कट्टरवाद पर भारत प्रयास कर रहा है. भारत कहता पूरा विश्व एक परिवार है. हम साथ चलेंगे. हम साथ हैं और हमारे मन एक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ला सीन म्‍यूजिकल पहुंचे और वे भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार मेरा फ्रांस आना विशेष है. कल फ्रांस का नेशनल डे है, इसके लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. मैं कल नेशनल डे परेड में शामिल रहूंगा. आज का ये नजारा अपने आप में अद्भूत है, ये उत्साह अभूतपूर्व है, ये स्वागत उल्लास से भर देने वाला है. हम भारतीय जहां भी जाते हैं  एक मिनी भारत जरूर बना लेते हैं. यहां पर कुछ लोग 12 घंटे सफर करके आए हैं, इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है. मैं आप सभी का यहां पर आने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

LIVE UPDATE-  यूएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ 10-15 साल के अंदर ही भारत ने लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. ये पूरे यूरोप की आबादी से भी ज्यादा है, ये पूरे अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है.

LIVE UPDATE-  एफिल टावर पर जल्द भारतीय पर्यटक रुपए में भुगतान कर सकेंगे.

LIVE UPDATE- पीएम मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में फ्रांस पुराना सहयोगी है. भारत में चंद्रयान 3  की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है. भारत में चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग की गूंज सुनाई दे रही है. आप लोग यहा हैं. लेकिन आपका दिल चंद्रयान पर लगा है.

LIVE UPDATE-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया 46 परसेंट डिजिटल ट्रांसक्शन भारत में हो रहा है. आप बिना कैश लिए भारत भ्रमण कर सकते हैं. DBT प्रशासन का हिस्सा बन चुका है. भारत में जेब में अब पैसे रखने की जरूरत नहीं है. अब भारत फ्रांस में UPI को लेकर करार हुआ है.

france modi

पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

LIVE UPDATE-  भारत कहता है कि पूरा विश्व एक हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में फूड चेन हो, आतंकवाद हो, कट्टरवाद हो, हर चुनौती से निपटने में भारत का अनुभव, भारत का प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है. भारत कहता है कि सत्य एक ही है, बस उसको कहने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं. भारत कहना है कि जो करुण आत्मीयता हम अपने लिए दिखाते हैं, वह दूसरों के लिए दिखानी चाहिए. भारत कहता है कि हम एक साथ चलें, एकसाथ बोलें, हमारे मन एक साथ हों, भारत कहता है कि पूरा विश्व एक हो.

Tags: France, Pm narendra modi

[ad_2]

Source link

x