Lady Fan Kisses Bobby Deol Actor Shocked Video Viral On Social Media

[ad_1]

सेल्फी लेते लेते फैन ने बॉबी देओल को किया किस, फिर क्या हुआ....? ये था लॉर्ड बॉबी का रिएक्शन

बॉबी देओल को फैन ने किया किस

नई दिल्ली:

बॉबी देओल यानी ‘एनिमल’ स्टार आज यानी 27 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर वह पैपराजी और कुछ फैन्स के साथ सेलिब्रेशन मनाने के लिए निकले. एक ग्रैंड पार्टी केक के साथ और एक बड़ी सी माला पहने हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है और इसमें सेलिब्रेशन के दौरान एक लेडी फैन उनके गाल पर किस कर देती हैं और बॉबी को भी हैरान कर देती हैं.

यह भी पढ़ें

जो वीडियो फिलहाल ऑनलाइन वायरल हुआ है उसमें बॉबी देओल बड़े ही प्यार और आराम से अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. एक लेडी फैन सेल्फी लेने के लिए बॉबी देओल को अपना फोन थमाती नजर आ रही हैं. एक्टर ने खुशी-खुशी उनके साथ सेल्फी ली. अचानक फैन ने उनकी गाल पर किस कर दिया. बॉबी देओल अचानक हैरान ही रह गए. बॉबी देओल को देखकर लग रहा था कि उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. हालांकि उन्होंने इस मोमेंट को भी बड़े ही आराम से संभाला. उन्होंने बस स्माइल किया और अपने दूसरे फैन्स के साथ पोज देते रहे.

इस बीच बॉबी देओल को एनिमल-थीम वाला पांच-लेवल का बर्थडे केक काटते देखा गया. जो फिल्म से उनके कैरेक्टर्स से सजाया गया था. बता दें कि बॉबी देओल को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में देखा गया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग ने खूब तारीफ मिली.

अब वह साउथ स्टार सूर्या की अपनी अगली फिल्म ‘कंगुवा’ में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म मेकर्स ने बॉबी देओल के 55वें जन्मदिन पर फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया. फिल्म के पोस्टर में वह उधीरन नाम के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, “निर्दयी. शक्तिशाली. अविस्मरणीय #उदिरन #कंगुवा.”



[ad_2]

Source link

x