Know Meaning Of Shahrukh’s New Film Dunky Connection With Foreign
[ad_1]
फिल्म जवान के सुपरहिट होने के बाद बॉलीवुड किंग शाहरुख खान आने वाली फिल्म डंकी को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं तो हम आपसे पूछे कि शाहरुख की फिल्म डंकी का मतलब क्या है यानी डंकी का मीनिंग क्या हो सकता है? अक्सर हम देखते हैं कि जो भी फिल्म बनती है, उस फिल्म के नाम में कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है, जो उस फिल्म से जुड़ा होता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस फिल्म के नाम का मतलब क्या होता है.
डंकी शब्द का क्या होता है मतलब?
डंकी शब्द वास्तव में डंकी उड़ान से संबंधित है. फिल्म का विषय डंकी की उड़ान से संबंधित है. इसका मतलब है किसी देश में अवैध तरीके से प्रवेश लेना. इसके लिए ऐसे तरीके ढूंढे जाते हैं जिससे बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के किसी भी देश में प्रवेश किया जा सके. इस अवैध रास्ते से देश में प्रवेश पाने के लिए जिस रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है उसे डंकी मार्ग कहा जाता है. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां डिंकी रूट मशहूर हैं. अगर आप गूगल या यूट्यूब पर USA Donkey सर्च करेंगे तो पाएंगे कि ऐसे कई वीडियो हैं जो बताते हैं कि देश में गैरकानूनी तरीके से कैसे घुसना है.
शाहरुख खान ने डंकी के बारे में क्या कहा?
साथ ही शाहरुख खान ने भी डंकी का मतलब खुद ही समझाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #asksrk सेशन में एक्स यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि इस फिल्म का नाम डंकी रखने की वजह बता सकते हैं. यूजर के इस सवाल पर शाहरुख खान ने बताया कि डंकी को भी डंकी पढ़ा जाएगा, जैसे हंकी,फंकी औऱ मंकी पढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें- इस एक बियर की कीमत में खरीद लेंगे आलिशान बंगला, जानिए इसका नाम
[ad_2]
Source link