Khesari Lal Yadav To Pawan Singh Bhojpuri Stars Who Own Luxury Cars – खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक लग्जरी कारों के शौकीन हैं ये भोजपुरी स्टार्स, करोड़ों की गाड़ियों में दिखाते हैं टशन

[ad_1]

खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक लग्जरी कारों के शौकीन हैं ये भोजपुरी स्टार्स, करोड़ों की गाड़ियों में दिखाते हैं टशन

खेसारी लाल यादव

नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का एक पावरफुल पैकेज है. इस इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार्स की अपनी खास फैन फॉलोइंग है और लोग इनके लिए पागल हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में भोजपुरी इंडस्ट्री को नई पहचान मिली है और इसमें काम करने वालों की कमाई भी खूब हुई है. आज भोजपुरी स्टार्स किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम आलीशान जिंदगी नहीं जीते. कई भोजपुरी कलाकार ऐसे हैं जो काफी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. अब लग्जरी की बात हो और महंगी गाड़ियों का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. कई भोजपुरी स्टार्स के पास अपनी लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

खेसारीलाल यादव की डिफेंडर

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. उन्हें भी लग्जरी कारों का शौक है यही वजह है कि हाल ही में उन्होंने अपने लिए लैंड रोवर की डिफेंडर खरीदी है. इस कार को देखते ही आपकी आंखें इस पर टिक जाएंगी. ये लग्जरी कार तो है लेकिन इससे आप ऑफ रोड ड्राइविंग भी कर सकते हैं. इसकी कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा है. खेसारी लाल के पास फॉर्च्यूनर जैसी कारें पहले से मौजूद हैं.

निरहुआके पास भी महंगी कारें

निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के पास भी कई महंगी कारों का कलेक्शन है. उनके पास करोड़ों की रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर जैसी कारें हैं. निरहुआ को इन कारों में कई बार देखा जा चुका है. उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनके बारे में हर जानकारी दिलचस्पी के साथ पढ़ते हैं.

पवन सिंह का भी शानदार कलेक्शन

भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को सबसे महंगे एक्टर्स में गिना जाता है. पवन सिंह के पास लाखों रुपये की कारों का कलेक्शन है, वो हर बार अपनी अलग कार में नजर आ जाते हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज से लेकर फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो जैसी कारें हैं.

यह भी पढ़ें

 रवि किशन और मनोज तिवारी भी महंगी कारों के शौकीन 

इन एक्टर्स के अलावा भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन और मनोज तिवारी के पास भी कई महंगी कारें हैं. रवि किशन के कलेक्शन में जैगुआर से लेकर मर्सिडीज तक शामिल है वहीं मनोज तिवारी के पास ऑडी, इनोवा और हॉन्डा सिटी जैसी कारें हैं.

[ad_2]

Source link

x