Khargone News: खरगोन के पेशवा घाट में बड़ा हादसा, नर्मदा नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, इंदौर के थे सभी

[ad_1]

आशुतोष पुरोहित, सुशील कौशिक

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. महेश्वर के पेशवा घाट पर नर्मदा नदी में नहाने के दौरान तीन लोग डूब गए. हादसे में 2 महिलाओं सहित एक युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. फिर फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. फिर नदी में सर्चिंग के बाद गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने मां, बेटी और बेटे का शव बाहर निकाला. सभी इंदौर के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर का एक परिवार महेश्वर के पेशवा घाट पहुंचा था. इस दौरान मां, बेटी और बेटे नदी में नहाने उतरे. इन लोगों को घाट में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था. कुछ देर बार पानी की ज्यादा गहराई में जाने से सभी डूब गए. फिलहाल महेश्वर थाना पुलिस ने तीनों के शव को बरामद कर लियाहै.

जानें किन लोगों की हुई मौत

मृतका – उर्मिला पति करण सिंह राजपूत उम्र 44 साल निवासी अरविन्दो हॉस्पिटल के पास इंदौर

⁠मृतिका – मोहिनी पति संजय दास उम्र 25 साल निवासी भवानीनगर

मृतक – विक्रम पिता करण सिंह राजपूत 18 साल निवासी अरविन्दो हॉस्पिटल के पास इंदौर

ग्वालियर में भी हुआ हादसा

ग्वालियर में मंगलवार शाम तिघरा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक अपने मौसेरे भाई, 2 दोस्तों के साथ रिमझिम बारिश होने पर पिकनिक मनाने तिघरा गया था. दोस्त पार्टी मनाने लगे तभी युवक नहाने उतर गया. दोस्तों के सामने वह डूब गया, जबकि दोस्त समझते रहे कि वह नाटक कर रहा है. शहर के हजीरा गोशपुरा नंबर-1 निवासी 35 वर्षीय जीतू कोरी मंगलवार दोपहर को रिमझिम बारिश होने के बाद अपने मौसी के लड़के रवि और 2 दोस्तों के साथ तिघरा जलाश्य के पास पिकनिक मनाने के लिए गया था. तिघरा डैम के नजदीक पहुंचकर दोस्तों ने पार्टी करना शुरू कर दिया. इसके बाद जीतू अकेला ही डैम में नहाने के लिए जाने लगा.

ये भी पढ़ें: Gwalior News: कभी बजाता ढोल, तो कभी करता डांस, एक सिरफिरे बदमाश से पूरा परिवार परेशान, अब CM से मांगी मदद 

दोस्तों ने उसे मना किया था कि वह अकेला न जाए, पर उसका कहना था कि वह तैरना जानता है. इसके बाद वह पानी में उतर गया. जलाश्य में उतरते ही वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. कुछ दूर बैठे उसके साथियों की नजर उस पर पड़ी और उन्हें लगा कि वह नाटक कर रहा है, लेकिन जब अहसास हुआ कि वह पानी में डूब रहा है तो तत्काल उसे बचाने पहुंचे, लेकिन देखते ही देखते वह पानी में ओझल हो गया. दोस्तों ने उसे तलाश किया तो कुछ ही दूरी पर उसका शव पानी में उतराता मिल गया. दोस्तों ने ही शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है.

Tags: Gwalior news, Mp news, Narmada River

[ad_2]

Source link

x