Kavya Serial New Promo As Adhiraj Will Save Kavya Father Honor In Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon Upcoming Episode – काव्या के पिता की इज्जत बचाने के लिए अधिराज ने उठाया ऐसा कदम कि फैंस बोले

[ad_1]

काव्या के पिता की इज्जत बचाने के लिए अधिराज ने उठाया ऐसा कदम कि फैंस बोले- पति हो तो ऐसा

काव्या सीरियल के नए प्रोमो ने जीता फैंस का दिल

नई दिल्ली:

Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon New Promo: सुंबुल तौकीर खान और मिशकट वर्म की सीरियल काव्या एक जज्बा एक जुनून सीरियल में फैंस की फेवरेट बनी हुई है. वहीं लेटेस्ट ट्रैक ने तो फैंस को सीरियल को बेस्ट शो कहने पर मजबूर कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि अधिराज ने अपनी पत्नी काव्या के सम्मान के लिए एक ऐसा कदम उठाया है कि फैंस भी कहने लगे हैं पति हो तो ऐसा. आइए आपको बताते हैं सीरियल के नए प्रोमो की झलक…

यह भी पढ़ें

अब तक आपने देखा कि सीरियल काव्या में अधिराज के पिता काव्या के पिता के साथ एक चाल चलते हैं, जिसके चलते उन्हें मेहमानों के सामने बेइज्जती का सामना करना पड़ता है. इसके बाद पत्नी के पिता का सम्मान बचाने के लिए अधिराज स्टेज पर लड़की के गेटअप में डांस करता हुआ नजर आता है, जिसे देखकर सभी हैरान हो जाते हैं. वहीं अपने ससुरजी का मजाक उड़ाने वालों को करारा जवाब देता है, जिसके चलते काव्या उसे गले लगा लेती है. 

इस प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट के पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, राजीव के साथ हुए गंदे मजाक का अधि ने दिया करारा जवाब. इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, बेस्ट सीरियल काव्या एक जज्बा एक जुनून. दूसरे यूजर ने लिखा, पति हो तो ऐसा. तीसरे यूजर ने लिखा, बेस्ट शो मुझे पसंद आया.

गौरतलब है कि सुंबुल तौकीर खान को इमली सीरियल में भी काफी पसंद किया गया था. वहीं बिग बॉस में भी उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसके बाद अब फैंस काव्या सीरियल को भी खूब प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. 


 



[ad_2]

Source link

x