Karwa Chauth 2023: Seven Day Skin Care Routine For Karwa Chauth | Pre-Karva Chauth Skincare Routine | Tips For Glowing Skin For Karwa Chauth
[ad_1]
नवंबर माह की शुरुआत करवा चौथ से हो रही है. 1 नवंबर बुधवार को करवा चौथ मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
करवा चौथ 2023 में कब निकलेगा चांद | चांद निकलने का समय : व्रत खोलने के लिए चंद्रोदय (Chandrodaya) का समय सगभग रात 8:26 बजे है.
Table of Contents
करवा चौथ के लिए एक हफ्ते का स्किन केयर रूटीन | 7-Day Challenge for Healthy, Glowing Skin | How To Get Ready For Karwa Chauth
पहला दिन यानी बुधवार यानी आज
सप्ताह भर के इस स्किन केयर रूटीन की शुरुआत फेस की क्लींजिंग और टोनिंग से करें. चेहरे की डीप क्लीजिंग के लिए बाजार के फेस वॉश की जगह होममेड क्लींजर का यूज भी किया जा सकता है. अगर बाजार का फेसवॉश यूज करना हो तो माइल्ड और केमिकल फ्री फेस वाश यूज करें. घर में गुलाब जल, ग्लिसरीन और लेमन जूस मिलाकर तैयार पैक को फेस पर अप्लाई करें. इसे पूरे वीक यूज करें. चेहरे के साथ पूरे बॉडी पर भी अप्लाई करें.
दूसरा दिन यानी वीरवार
स्किन केयर रूटीन के दूसरा दिन स्क्रबिंग और फेस पैक अप्लाई करने का दिन है. स्क्रबिंग से स्किन से डेड सेल्स हट जाते हैं. इसके लिए दही, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, ऑरेंज जूस और पिसी हुई चीनी से स्क्रब तैयार किया जा सकता है. स्क्रबिंग के लिए कॉफी भी अच्छा विकल्प है. स्क्रबिंग के पहले चेहरे को कच्चे दूध से साफ कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Karwa Chauth 2023: सरगी के बाद शुरू होता है करवाचौथ का निर्जला व्रत, क्या होती है सरगी, क्या खाएं, क्या नहीं
तीसरा दिन यानी शुक्रवार
स्किन केयर रूटीन के तीसरे दिन फेशियल एक्सरसाइज करें. फेस एक्सरसाइज से स्किन टाइट होती है, एजिंग के साइन कम होते हैं और चेहरे पर जमा फैट में कमी आती है. इसके लिए चेहरे को आकाश की ओर करके ओठों को किस करने की मुद्रा में लाएं, गालों में हवा भरें और थोड़ी देर रोकने के बाद छोड़ दें.
चौथा दिन यानी शनिवार
स्किन केयर रूटीन के चौथे दिन स्किन को मॉइस्चराइज करें. इसके लिए फेस पर वर्जिन कोकोनट ऑयल लगाएं. विटामिन ई या किसी फल को मैश कर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए केला, संतरा या स्ट्रॉबेरी सबसे बेहतर होगा.
पांचवां दिन यानी रविवार
स्किन के साथ बाल भी ब्यूटी को बढ़ाते हैं इसलिए पांचवें दिन स्किन के साथ हेयर केयर भी करें. इसके लिए अंडे या दही से हेयर पैक बनाकर बालों पर अप्लाई करें. शैंपू करने के बाद होममेड कंडीशनर अप्लाई करें.
छठा दिन सोमवार
स्किन केयर के छठे दिन हाथ और पैर की देखभाल के लिए मैनिक्योर और पेडिक्योर करें. इसके लिए हल्के गर्म पानी में शैंपू मिलाकर हाथों और पैरों की अच्छे से सफाई करें. एड़ियों से डेड स्किन निकालें और नाखूनों को शेप दें.
सातवां मंगलवार
स्किन केयर के सातवें दिन बॉडी मसाज करवाएं. इसके लिए नारियल या जैतून के तेल का यूज किया जा सकता है. बॉडी मसाज से थकान दूर हो जाती है और तन के साथ मन भी रिलैक्स हो जाता है जिसका असर फेस पर ग्लो के रूप में नजर आने लगेगा.
आज से आठवां दिन यानी करवा चौथ
आठवें दिन करवा चौथ का दिन है. आज के दिन आप रिलेक्स कर सकती हैं. पिछले सात दिन में की गई आपकी मेहनत आज रंंग लाएगी और आप सभी से तारीफ पाएंगी. इस दिन आपको निर्जला व्रत रखना है, तो एक दिन पहले खूब पानी पिएं और हां सरगी में नारियल पानी पीना भी अच्छा विकल्प है. करवा चौथ पर जो लुक आपने सोचा है उसे लें और आज के दिल को खुशी खुशी सेलेब्रेट करें. हमारी तरफ से –
Happy Harwa Chauth 2023
Osteoporosis: Causes, Symptoms, treatment | ऑस्टियोपोरोसिस, हड्डियों की कमजोरी: कारण, लक्षण, इलाज | Watch Video-
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
[ad_2]
Source link