Kareena Kapoor Would Have Kal Ho Na Ho Naina Not Preity Zinta This Is Why Karan Johar Replaced Her From Shah Rukh Khan Film – प्रीति जिंटा नहीं ये एक्ट्रेस होती कल हो ना हो की नैना, करण जौहर ने इस कारण किया था रिप्लेस, फैंस कहेंगे
[ad_1]

प्रीति जिंटा के लिए नहीं करीना कपूर के लिए लिखी गई थी कल हो ना हो
नई दिल्ली:
Happy Birthday Preity Zinta: बॉलीवुड में खूबसूरत और बबली एक्ट्रेस के रूप में मशहूर प्रीति जिंटा ने ढेर सारी शानदार फिल्में दी है. आज प्रीति जिंटा का जन्मदिन है और उनके फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को इस मौके पर विश कर रहे हैं. प्रीति जिंटा बॉलीवुड में अपनी बेबाकी और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वीर जारा, कल हो ना हो, कोई मिल गया, दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मों में आप प्रीति का जबरदस्त रोल देख सकते हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी कल हो ना हो. इस फिल्म में शाहरुख खान और सैफ अली खान के साथ प्रीति ने शानदार एक्टिंग की थी और फिल्म काफी हिट हुई थी. फिल्म में प्रीति ने नैना का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन कहते हैं कि प्रीति इस रोल के लिए प्रोड्यूसर करण जौहर की पहली पसंद नहीं थी.
यह भी पढ़ें
कल हो ना हो के लिए पहली चॉइस नहीं थीं प्रीति जिंटा
आपको बता दें कि करण जौहर ने शाहरुख, प्रीति और सैफ को लेकर 2003 में कल हो ना हो बनाई थी. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. ये उस साल की एक बड़ी हिट थी और इसी के जरिए प्रीति को काफी पसंद किया गया. लेकिन कहा जाता है कि करण जौहर नैना के रोल के लिए प्रीति से पहले किसी और हीरोइन को अप्रोच कर रहे थे. जी हां, करण जौहर ने नैना के रोल के लिए प्रीति से पहले अपनी दोस्त करीना कपूर को अप्रोच किया. लेकिन करीना ने इस रोल को ठुकरा दिया. इस रोल को ठुकराने की वजह थी फिल्म की फीस. दरअसल करीना इस फिल्म के लिए ज्यादा फीस मांग रही थीं. करीना चाहती थीं कि करण उनको फिल्म में शाहरुख खान के जितनी फीस दें और करण जौहर इस मूड में नहीं थे. लिहाजा करीना का पत्ता इस फिल्म से कट गया और इसके बाद करण जौहर ने प्रीति जिंटा को अप्रोच किया. प्रीति ने इस रोल के लिए हां कर दी और उनकी जबरदस्त अदाकारी की वजह से फिल्म हिट हो गई.
शादी के बाद लॉस एंजलिस में रहती हैं प्रीति जिंटा
प्रीति की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2016 में अपने विदेशी दोस्त जीन गुडइनफ से शादी की थी. इसके बाद 2021 में प्रीति जिंटा ने जुड़वां बच्चों को सरोगेजी के जरिए जन्म दिया था.बच्चों के नाम जय और जिया रखे गए हैं. प्रीति शादी के बाद लॉस एंजलिस में सैटल हो चुकी हैं लेकिन वो बीच बीच में इंडिया आती जाती रहती हैं. प्रीति भले ही इस समय फिल्मों से दूर हों लेकिन वो अपनी जिंदगी को अपने परिवार के साथ काफी खुशनुमा तरीके से इन्जॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं औऱ समय समय पर अपनी फोटोज अपलोड करती रहती हैं.
[ad_2]
Source link