Kamal Nath Has Not Yet Met The PM, BJP Is Ready To Welcome: Sources – कमलनाथ की अभी तक प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं, BJP स्वागत करने के लिए तैयार : सूत्र
[ad_1]
सूत्रों ने कहा कि शनिवार को दिल्ली पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं की है और उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे नेताओं को यह कहते सुना है कि भाजपा में शामिल होने के लिए उनका स्वागत है.
सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ ने अब तक कांग्रेस से इस्तीफे की पेशकश पार्टी आलाकमान से नहीं की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कमलनाथ से संपर्क साधने की कोशिश और बातचीत हुई है. कांग्रेस की ओर से कमलनाथ को मनाने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों का दावा है कि अब तक कमलनाथ की तरफ से पार्टी छोड़ने का कोई संकेत या संदेश नहीं है.
Table of Contents
छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे हैं कमलनाथ
सूत्रों ने छिंदवाड़ा के लोगों का हवाला देते हुए बताया कि वहां के लोग चाहते हैं कि वह तेजी से विकास के लिए भाजपा में शामिल हों. सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मामले पर विचार कर रहे हैं. छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का कमलनाथ ने नौ बार प्रतिनिधित्व किया है.
कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा से सांसद हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भी अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल होंगे.
‘मैं उत्साहित नहीं हूं, ना इस तरफ, ना उस तरफ’
कमलनाथ ने आज दोपहर दिल्ली पहुंचने के बाद भाजपा में शामिल होने की संभावना से जुड़े सवालों पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप लोग बहुत उत्साहित हो रहे हैं. यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप लोग कह रहे हैं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को जानकारी दूंगा.”
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित नहीं हूं, ना इस तरफ, ना उस तरफ. अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को खबर करूंगा.”
कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने के सवालों का दिया गोलमोल जवाब, अटकलों को नहीं किया खारिज
पढ़ें पूरी खबर : https://t.co/P6PkyAb6v7#KamalNathpic.twitter.com/NfdhECIkce
— NDTV India (@ndtvindia) February 17, 2024
कमलनाथ को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया ये जवाब
कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल रात साढ़े 10 बजे कमलनाथ से बात की, वह छिंदवाड़ा में हैं.”
सिंह ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति जिसने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस से शुरू की और जब इंदिरा गांधी को जनता पार्टी द्वारा जेल भेजा गया तो वह नेहरू-गांधी परिवार के साथ खड़ था, क्या आपको लगता है कि ऐसा व्यक्ति कभी कांग्रेस और गांधी परिवार को छोड़ेगा?”
इन कारणों के चलते बताए जा रहे हैं नाराज
विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर जीतू पटवारी को जिम्मेदारी सौंप गई थी.
साथ ही कहा जा रहा है कि कमलनाथ राज्यसभा सीट नहीं मिलने से नाराज हैं और पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के हारने के बाद से राहुल गांधी भी उनके विरोध में हैं.
ये भी पढ़ें :
* कमलनाथ का पत्ता कटा, अजय माकन को कर्नाटक से उतारा; कांग्रेस के अब तक 9 राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान
* BJP में जाने की बात अफवाह, कोई किसी भी दल में शामिल होने के लिए स्वतंत्र : कमलनाथ
* कांग्रेस ने ओबीसी समुदाय के जीतू पटवारी को बनाया मध्य प्रदेश का नया अध्यक्ष
[ad_2]
Source link