John Abraham Bought 75 Crores Bungalow In Mumbai Khar Know More Details

[ad_1]

John Abraham New Property: पिछले साल बॉलीवुड की कई हस्तियों ने प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया था. आलिया (Alia Bhatt) से लेकर अनन्या पांडे (Ananya Panday) तक ने नए अपार्टमेंट खरीदे थे. वहीं अब इस लिस्ट में ‘पठान’ (Pathaan) एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) भी शामिल हो गए हैं. जॉन अब्राहम ने मुंबई के लिंकिंग रोड, खार पर एक बंगले की डील फाइनल कर ली है. उन्होंने 75 करोड़ रुपये में नई प्रॉपर्टी खरीदी है.

जॉन अब्राहम ने खरीदा नया बंगला
IndexTap.com के मुताबिक, एक्टर ने 27 दिसंबर 2023 को 70.8 करोड़ रुपये के एग्रीमेंट पर साइन किए थे. स्टांप ड्यूटी के तौर पर 4.25 करोड़ रुपये एडिशनल पे किए गए थे. जॉन द्वारा खरीदे गए लैंड का एरिया 7 हजार 722 स्कवॉयर फुट है जबकि बंगले का एरियार 5,416 वर्ग फुट है. जॉन अब्राहम प्रॉपर्टी के साथ क्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं इसका खुलासा नहीं हुआ है. जॉन की ये नई प्रॉपर्टी 372 निर्मल भवन, एक ग्राउंड-प्लस-दो मंजिला कंस्ट्रक्शन है. ये प्रॉपर्टी प्रवीण नाथलाल शाह एंड फैमिली की थी.

लिंकिंग रोड के एक प्राइम एरिया में है जॉन की नई प्रॉपर्टी
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी मार्केट के सोर्स ने कहा कि यह प्लॉट लिंकिंग रोड के एक प्राइम एरिया में लोकेटेड है, जो शहर में सबसे ऊंची कमर्शियल प्रॉपर्टी रेट्स में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक लियास फोरास के पंकज कपूर ने कहा, “लिंकिंग रोड पर रिटेल शॉप का किराया 800 रुपये प्रति वर्ग फुट से ज्यादा है. यह भारत के सबसे महंगे रिटेल मार्केट में से एक है.”

बता दें कि जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने रियल एस्टेट में काफी इंवेस्टमेंट किया है. 2009 में, उन्होंने एक पारसी फैमिली रतनशास से पेटिट स्कूल के पास यूनियन पार्क में एक प्राइम प्लॉट खरीदा था.

जॉन अब्राहम वर्क फ्रंट
जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म शाहरुख खान संग ‘पठान’ थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड सक्सेस हासिल की थी. फिल्म में जॉन ने निगेटिव रोल प्ले किया था और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. वहीं जॉन के पास कईं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी पढ़ें: –स्टार प्लस के सितारे इस तरह सेलिब्रेट करेंगे अपना नया साल, जानिए क्या है उनका न्यू ईयर रिजॉल्यूशन

[ad_2]

Source link

x