jodhpur-Indore express train service will also stop at Kapren station – News18 हिंदी
[ad_1]
कृष्णा कुमार/गौड़: जोधपुर रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु लंबे समय से चल रही मांग को आखिरकार मान ही लिया. अब जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेल सेवा का प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए कापरेन स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. यात्रियों की लंबे समय से मांग को देखते हुए 1 मिनट का ठहराव कापरेन स्टेशन पर दिया जा रहा है जिससे यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी. वहीं, यात्रियों को अब एलएचबी कोच की सुविधा मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12465, जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 5 बजे रवाना होकर रात 09.15 बजे इंदौर पहुंचेगी. वहीं बताया कि इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेल सेवा दिनांक 17.02.24 से 14.08.24 तक कापरेन स्टेशन पर 13.04 बजे आगमन और 13.05 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 17.02.24 से 14.08.24 तक कापरेन स्टेशन पर 13.39 बजे आगमन और 13.40 बजे प्रस्थान करेगी.
अब इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 12465, जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 5 बजे रवाना होकर रात 09.15 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में भगत की कोटी जोधपुर राईकाबाग, गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा, सांभर झील, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, इंद्रगढ़ सुमेरगंज मंडी, चौथ का बरवड़, सवाई माधोपुर, ईदगाह, लाखेरी, कापरेन, कोटा, डकनिया तलाव, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, नागदा, उज्जैन व देवास स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
लम्बे समय से चल रही थी ठहराव के लिए मांग
गौरतलब है कि कापरेन क्षेत्र के लोगों की रेलवे सुविधा संबंधी पुरानी मांग पूरी हुई है. रेलवे बोर्ड ने स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव के आदेश जारी भी किए थे. यह ठहराव कोरोना काल से बंद था. कापरेन के लोग जोधपुर- इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग कर रहे थे. अब रेलवे बोर्ड ने जोधपुर इंदौर रणथंभौर एक्सप्रेस के कापरेन में ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं.
नोटः- उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 18:50 IST
[ad_2]
Source link