Jharkhand’s Lakshadweep Dam is the first choice of tourists and one cannot realize how time passes. – News18 हिंदी
[ad_1]
आकाश कुमार/जमशेदपुर.पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड उन समृद्ध राज्यों में से एक है जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी आना पसंद करते हैं.झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक ऐसा पर्यटन स्थल है.जहां सालों भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.इन दिनों लोग इसे झारखंड की लक्षद्वीप भी कह रहे हैं.
सरायकेला खरसावां जिले में स्थित चांडिल डैम, एक अलग पहचान के कारण सालो भर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.रांची-टाटा मार्ग पर स्थित चांडिल डैम को देखने और बोटिंग का आनंद लेने के लिए झारखंड के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक तो आते ही हैं दूसरे राज्यों से भी सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है.
खाने के बेहतरीन वकल्प
लोकल 18 को जानकारी देते हुए डैम के केयर टेकर प्रधान ने कहा कि चांडिल डैम में मनोरंजन के कई सारे साधन है.जिसमें से लोगों का लोकप्रिय वोटिंग या नौका विहार है. यहां वोटिंग का लुक उठाने काफी दूर-दूर से आते हैं . एक छोटे से बने टापू के चारों ओर घूम कर काफी मन मुक्त महसूस करते हैं. कीमत मात्र 150 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है. इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए भी काफी दिलचस्प और आकर्षक स्पॉट बने हुए है.वही खाने पीने के लिए भी अनेक ऑप्शन में जिसमे समोसा आलू चाप से लेकर झलमुरी और खीरा ककड़ी से लेकर मटन चावल सभी कुछ मिलता है.
किमत है 150 रुपए प्रति वक्ति
घूमने आए शोबोजीत और शुभ इच्छा ने बताया कि विलन जमशेदपुर के रहने वाले हैं.जब कभी छुट्टी या समय मिलता है तो तुरंत अपनी गाड़ी उठाकर चांडिल दम आ जाते हैं क्योंकि यहां चार से पांच घंटे कब बीत जाए पता ही नहीं चलता है. ऊंचे पहाड़ों से चांडिल डैम का विशाल क्षेत्र हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है.कुछ यही वजह है कि घर परिवार के लोगों को जब फुर्सत के पल गुजारने होते हैं तो वे चांडिल डैम घूमने का प्लान करते हैं.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 19:27 IST
[ad_2]
Source link