JEE Main 2024 Exam 90 Questions Of 300 Marks Four Marks Will Be Given For The Correct Answer And One Marks Will Be Deducted For The Wrong Answer Know Details – JEE Main 2024: जेईई मेन परीक्षा में 300 अंकों के कुल 90 सवाल होंगे, सही उत्तर पर मिलेंगे चार अंक और गलत उत्तर पर कटेंगे…
[ad_1]
जेईई मेन एग्जाम को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिससे पास करने वाले उम्मीदवारों को देश के टॉप एनआईटी और आईआईटी जैसे संस्थानों से बीई/ बीटेक डिग्री करने का मौका मिलता है. जेईई मेन 2024 में परीक्षा में मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रश्न होते हैं. ये प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं से होते हैं.
300 अंकों के लिए परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा 300 अंकों के लिए होती है, जिसमें कुल 90 प्रश्न होते हैं. जेईई में फिजिक्स से 30, केमिस्ट्री से 30 और मैथ विषय से 30 सवाल होते हैं. प्रत्येक सेक्शन में कुल 20 प्रश्न होते हैं. ये प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाले होते हैं. बाकी के 10 प्रश्न न्यूमेरिकल बेस्ड होते हैं. परीक्षा की अवधि तीन घंटे है.
13 भाषाओं में परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी,गुजराती,असमिया, बंगाली, कन्नड़,मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में होते हैं.
नेगेटिव मार्किंग भी होगी
जेईई मेन की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. इसमें प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन होते हैं, जिनमें से एक सही जवाब होता है. सही उत्तर देने पर 4 अंक जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा. यानी गलत उत्तर देने पर सही उत्तर के लिए दिए गए अंकों में से 1/4 अंक काट लिए जाएंगे. यदि आप किसी प्रश्न का सही जवाब लिखते हैं तो आपको 4 अंक मिलेंगे. वहीं यदि किसी सवाल का जवाब गलत लिखते हैं तो एक अंक मिलेगा. उदाहरण से समझें- यदि आपने 6 प्रश्नों का सही जवाब दिया और 2 प्रश्नों का उत्तर गलत दिया है तो आपका स्कोर 6 (4)-2 (1) = 18 होगा. हालांकि किसी सवाल का जवाब नहीं देने पर यानी खाली छोड़ देने पर अंकों की कटौती नहीं की जाएगी.
[ad_2]
Source link