Jawan Box Office Collection Day 7 Jawan Shah Rukh Khan Film Continues Running At Box Office With Above 350 Crore Collection In Seven Days
[ad_1]

Jawan Box Office Collection day 7 जवान का सातवें दिन का कलेक्शन
खास बातें
- Jawan Box Office Collection Day 7
- जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
- शाहरुख खान की जवान की सात दिनों में कमाई
नई दिल्ली:
Jawan Box Office Collection day 7: बॉक्स ऑफिस पर सात दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की जवान की तेजी से रफ्तार पहले दिन से कई नए रिकॉर्ड बना रही है वहीं कई तोड़ भी चुकी है. इसके चलते फिल्म से फैंस की भी उम्मीदें बनी हुई हैं, जो हर दिन नए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ पूरी होती नजर आ रही है. दरअसल, केवल सात दिनों में जवान का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 350 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. जबकि वीकडेज में यह कलेक्शन कई लोगों को हैरान कर सकता है. हालांकि भारत में ही नहीं दुनियाभर में भी जवान की ताबड़तोड़ कलेक्शन देख फैंस शॉक्ड हैं. आइए आपको बताते हैं जवान का सात दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन…
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने सातवें दिन 23.3 करोड़ की कमाई की है, जो कि हफ्तेभर मं सबसे कम है. इसके बाद जवान का भारत में ओवरऑल कलेक्शन 368.38 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 621 करोड़ हो गई है और इंडिया ग्रॉस 615 करोड़ हो गया है.
पठान से जवान तक: देखें जवान का रिव्यू
छह दिनों के कलेक्शन को देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़ और छठे दिन 26 करोड़ की फिल्म जवान ने कमाई की थी. लेकिन वीकडेज पर यह कलेक्शन लगातार घट रहा है, जो फैंस को परेशान कर सकता है. हालांकि उम्मीद है की दूसरे वीकेंड पर लंबी छलांग शाहरुख खान की जवान लगाती दिखेगी.
बता दें, शाहरुख खान की जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियमणि अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म का एटली ने निर्देशन किया है.
[ad_2]
Source link