Jawan Advance Booking Tickets Sold Out In 15 Minutes In India

[ad_1]

Jawan Advance Booking: भारत में 15 मिनट में ही बिक गईं सारी टिकटें, तारा सिंह को टक्कर देने आ रहा है जवान

जवान में शाहुख खान

नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस में गजब का क्रेज है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और सही सही कहूं तो हमें भी इस फिल्म का इंतजार है. बेसब्री का आलम ये है कि लोग एडवांस बुकिंग पर ऐसे टूटे कि कुछ ही देर में टिकटें सोल्ड आउट हो गईं. कुछ सिनेमाघरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कुछ ही मिनटों में जवान की एडवांस बुकिंग वाली सारी टिकटें बिक गईं!

यह भी पढ़ें

‘जवान’ की एडवांस बुकिंग मिनटों में बिक गई!

शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज होने में दो हफ्ते से कुछ ज्यादा टाइम नहीं है. हर गुजरते दिन के साथ एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है. फैंस को अब 7 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है. ‘जवान’ के लिए एडवांस बुकिंग अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब और जर्मनी जैसे कई इंटरनेशनल सेंटर्स में खुल चुकी है. भारत में मुंबई में केवल कुछ सेंटर्स ने एडवांस बुकिंग खोली है. फैन्स ने टिकट खरीदने के लिए एक पल भी इंतजार नहीं किया. मजेदार बात ये है कि ठाणे में दर्शकों ने 1100 रुपये तक की कीमत वाले टिकट भी खरीद डाले. 15 मिनट के अंदर एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ के टिकट बिक गए.

‘जवान’ 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. यह फिल्म एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट फिल्म मानी जा रही है और इसमें किंग खान डबल रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी. 

[ad_2]

Source link

x