Jabalpur For Not Paying Gunda Tax Miscreant Bombed And Fired At The House Watch Video – पहले मंदिर में किया प्रणाम, फिर मोहल्ले में दनादन फेंके बम, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान
[ad_1]

मोहल्ले के बदमाश आनंद ने गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर एक घर में बम फेंका.
जबलपुर:
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक बदमाश ने पहले मंदिर में प्रणाम किया और फिर एक के बाद एक दो बम फेंके और दो राउंड फायर कर फरार हो गया. जबलपुर के घमापुर इलाके में बमबारी की वारदात के कारण दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले के बदमाश आनंद ने गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर एक घर में पहले बम फेंका और फिर फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया.
पहले मंदिर में किया प्रणाम, फिर मोहल्ले में दनादन फेंके बम, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान#MadhyaPradesh#Jabalpur#CCTVFootage#ViralVideospic.twitter.com/UfW14LI8pw
— NDTV India (@ndtvindia) May 8, 2024
यह भी पढ़ें
क्षेत्र के बदमाश आनंद ठाकुर पर बम फेंकने और फायरिंग करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक यह वारदात घमापुर थाना इलाके के भारत सेवक समाज स्कूल के पास की बताई जा रही है. आनंद ने मानसिंह ठाकुर के घर पर बमबारी और फायरिंग की थी और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी से आनंद ठाकुर नाम के बदमाश को चिन्हित किया है.
वीडियो में आरोपी आनंद ठाकुर बमबारी के बाद फायरिंग भी करता हुआ नजर आ रहा है. पुलसिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आरोपी पर क्षेत्र के लोगों से रंगदारी वसूलने और छोटे दुकानदारों को परेशान करने के कई आरोप हैं.
यह भी पढ़ें :
[ad_2]
Source link