ITI vs Polytechnic : ITI और पॉलिटेक्निक में क्या है अंतर, किस कोर्स के मिलता है अधिक सैलरी पैकेज

[ad_1]

iti 2023 10 a2e595e8a3964be99cbcd2f4ca74f8c6 ITI vs Polytechnic : ITI और पॉलिटेक्निक में क्या है अंतर, किस कोर्स के मिलता है अधिक सैलरी पैकेज
ITI vs Polytechnic : आईटीआई और पॉलिटेक्निक दोनों कोर्स काफी पापुलर हैं. दोनों वोकेशनल कोर्स हैं और इनके बाद सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिलती है. आईटीआई की बात करें तो यह फिटर, वेल्डर और इलेक्ट्रिशियन जैसे विभिन्न ट्रेड में एक से दो साल का सर्टिफिकेट कोर्स है. वहीं पॉलिटेक्निक की बात करें तो यह दो से तीन साल का कोर्स है. दोनों कोर्स 10वीं या 12वीं के बाद होते हैं. पॉलिटेक्निक कोर्स का सिलेबस आईटीआई के मुकाबले काफी डिटेल होता है. आइए जानते हैं दोनों के बीच अंतर और फायदे के बारे में डिटेल.

आईटीआई कोर्स

आईटीआई एक सर्टिफिकेट वोकेशनल कोर्स है. यह एक से दो साल का होता है. इसमें प्रैक्टिकल और हैंडवर्क ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद फिटर, वेल्डर जैसी जॉब मिलती हैं. आईटीआई का मुख्य फोकस विभिन्न ट्रेड्स में स्किल डेवलपमेंट का होता है.

पॉलिटेक्निक कोर्स

पॉलिटेक्निक भी एक टेक्निकल कोर्स है. जो कि डिप्लोमा है. पॉलिटेक्निक का मतलब ही है इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. इसके अंतर्गत भी कई ब्रांच या ट्रेड की पढ़ाई होती है. यह कोर्स पॉलिटेक्निक कोर्स करने का फायदा यह होता है कि इसके बाद बीटेक सेकेंड ईयर में सीधे एडमिशन लिया जा सकता है.

आईटीआई और पॉलिटेक्निक के बाद सैलरी

आईटीआई और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरयों के काफी अवसर हैं. लेकिन आईटीआई करने वालों को पॉलिटेक्निक के मुकाबले कम सैलरी मिलती है. आईटीआई को शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती है. वहीं पॉलिटेक्निक के बाद यह 25 से 30 हजार रुपये महीने है. हालांकि स्किल और एक्सपीरियंस के आधार पर इसमें अंतर भी सकता है.

ये भी पढ़ें:
IAS Success Story: लॉ में ग्रेजुएशन, संगीत में एमए, भाई ने किया गाइड, बन गईं IAS अफसर
Success Story: मां स्कूलों में बनाती थी खाना, बेटे ने पास कीं दुनिया की 3 सबसे कठिन परीक्षाएं, अब बनेगा IAS

 

 

 

 

 

[ad_2]

Source link

x