ISRO Stops Testing Of First Phase Of Gaganyaan Mission Due To Technical Reasons – ISRO ने गगनयान मिशन के पहले चरण की टेस्टिंग को तकनीकी कारणों से रोका

[ad_1]

ISRO ने गगनयान मिशन के पहले चरण की टेस्टिंग को तकनीकी कारणों से रोका

मिशन गगनयान का पहला उड़ान परीक्षण आज होना था, जिसको प्रक्षेपण से कुछ समय पहले रोक दिया गया है. तकनीकी खामी की वजह से परीक्षण (Mission Gaganyan Test Hold) आज नहीं हो सका है. उड़ान के लिए काउंटडाउन लगभग पूरा होने को था, लेकिन चार सेकेंड पहले इसको होल्ड कर दिया गया. लॉन्च होल्ड होते ही इसरो चीफ सोमनाथ सामेन आए और तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी देश को दी साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह जल्द ही खाफी ठीक कर लॉन्च शेड्यूल करेंगे. 

यह भी पढ़ें

[ad_2]

Source link

x