Israel Gaza Palestine War Israel Landlord Demands Rent Of Women Kidnapped By Hamas – हमास आतंकियों ने लड़की को किया किडनैप, अब मकान मालिक मांग रहा घर का किराया

[ad_1]

5obng2h8 inbar Israel Gaza Palestine War Israel Landlord Demands Rent Of Women Kidnapped By Hamas - हमास आतंकियों ने लड़की को किया किडनैप, अब मकान मालिक मांग रहा घर का किराया

नई दिल्ली:

युद्ध से जूझ रहे इजरायल में एक अमानवीय मामला सामने आया है. एक मकान मालिक ने हमास आतंकियों (Hamas Terrorist) द्वारा बंधक बनाई गई लड़की की रूममेट से उसके हिस्से का भी किराया मांग लिया है. मालिक मालिक ने धमकी दी है कि अगर उसने किडनैप लड़की के हिस्से का किराया नहीं भरा तो उसका सारा सामान अपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया जाएगा. बता दें कि लड़की को म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हमास आतंकियों ने बंधन बना लिया था.न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 27 साल की इनबार हाइमन सुपरनोवा म्यूजिक फेस्ट में शामिल होने गई थीं. जहां पर हमास आतंकियों ने 250 लोगों को मार डाला और कई लोगों को बंधक बना लिया. बंधक लोगों में वह भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-इस्‍लामिक देशों के समूह ने इ रायल-गाजा युद्ध को लेकर बुलाई ‘तत्काल’ बैठक | Updates

मकान मालिक ने मांगा किडनैप लड़की का किराया

इनबार हाइमन इजरायल के एक अपार्टमेंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थीं. अब उनके मकान मालिक ने कथिततौर पर पूरे किराए की मांग की है. स्थानीय मीडिया आउटलेट वाल्ला न्यूज़ का हवाला देते हुए पोस्ट में कहा गया कि अपार्टमेंट के मालिक ने चेतावनी जारी कर कहा है कि लड़के ने अगर अपनी बंधक गर्लफ्रेंड के हिस्से का किराया नहीं भरा तो वह उसका सामान बाहर निकालकर दूसरा किराएदार रख सकता है.इनबार हाइमन के रूममेट और बॉयफ्रेंड की पहचान नोआम एलन के रूप में हुई है. उसने कहा कि मंगलवार को उसको अपने मकान मालिक का मैसेज मिला, जिसमें बाकी किराया देने की मांग की गई.

जब उसने बताया कि इनबार को किडनैप कर लिया गया है तो मकान मालिक ने कथित तौर पर दूसरी जगह तलाश करने की चेतावनी दी और कहा कि आप यहां रहकर मुझपर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. आउटलेट के मुताबिक मकान मालिक ने कहा कि उस पर 2,500 शेकेल (लगभग 630 यूएस डॉलर) किराया देने की जिम्मेदारी है. वह लड़की के हिस्से का करिया देने के लिए उसके माता-पिता से बात कर सकता है.

मकान मालिक का असंवेदनशील व्यवहार

एलन के पिता ने मकान मालिक के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 52 साल है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जीवन में उनको इस तरह के हालात का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने मकान मालिक के मैसेज को इस लिए मीडिया को दिया ताकि वह अन्य लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करने से पहले सावधान हो जाए. उन्होंने जानबूझकर उसका नाम और फ़ोन नंबर नहीं बताया है ताकि उसे माफ़ी मांगने का समय मिल सके. जब तक इनबार इजरायल वापस नहीं आ जाती वह मकान मालिक की बात नहीं सुनना चाहते हैं. पिता ने कहा कि कोई भी इस असंवेदनशीलता को सहन करने में सक्षम नहीं है.

मकान मालिक ने किया आरोपों से इनकार

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक मकान मालिक की पहचान एरोन रीस के रूप में हुई है. उसने सभी आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि उसने पैसे के लिए ऐसी कोई मांग नहीं की. उन्होंने कहा कि वह तो इनबार के माता-पिता के दुख में शामिल हैं. उनकी बेटी पूरी तरह से सुरक्षित और जितनी जल्दी हो सके वापस आ जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाइमन और उनके दो दोस्तों का अपहरण करने से पहले हमास के आतंकियों ने तीन घंटे तक उनका पीछा किया था. लड़की के परिवार ने ऑलाइन एक वीडियो देखा जिसके बाद उनको बेटी की किडनैपिंग के बारे में पता चला. बता दें कि पिछले शनिवार से अब तक इस हमले में इजरायल में 1,300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि गाजा में इजरायल के जवाबी हमलों में 1,530 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. 

ये भी पढ़ें-US को गाजा में फंसे अपने नागरिकों की चिंता, मिस्र के राफा क्रॉसिंग के करीब जाने की दी सलाह

[ad_2]

Source link

x