IRCTC Tour Package: 6 दिनों में करें इंडोनेशिया की सैर, लखनऊ से बाली जाएगा प्लेन, जानें पैकेज डिटेल्स
[ad_1]
अंजलि सिंह राजपूत/ लखनऊ. अगर आप लखनऊ से इंडोनेशिया जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. लखनऊ से बाली (इंडोनेशिया) के लिए हवाई सफर की शुरुआत 30 जून से हो रही है. यह हवाई सफर पांच जुलाई को खत्म होगा. इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से बाली जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए चार सितारा होटल में व्यवस्था रहेगी.
यात्रा के दौरान केआक नृत्य प्रदर्शन के साथ उलूवातू मंदिर का दौरा, उबड कॉफी प्लांटेशन, रॉयल पैलेस के साथ पूरे दिन किंतामनी टूर कराया जाएगा. साथ ही क्रूज पर डिनर, सफारी और मरीन पार्क के साथ जंगल हॉपर और तंजुंग बेनोआ बीच पर टर्टल आईलैंड भी जाने का मौका मिलेगा. तनाह लोट (इंडियन ओसियन) में ढलता सूरज का खूबसूरत नजारा भी यात्रियों को देखने के लिए मिलेगा.
पैकेज की इतनी है कीमत
– मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1,05,900 रुपये प्रति व्यक्ति है.
– दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1,05,900 रुपये प्रति व्यक्ति है.
– एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 1,15,800 रुपये प्रति व्यक्ति है.
– माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 1,00,600 रुपये (बेड सहित) और 94,400 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ऐसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
लखनऊ-8287930922/8287930902
कानपुर- 8595924298/8287930930
.
Tags: Irctc, Local18, Lucknow news, Travel 18
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 21:12 IST
[ad_2]
Source link