IRCTC Tour Package: एक साथ करें शिमला, मनाली और कुल्लू की सैर, आईआरसीटीसी लाया किफायती पैकेज, जानिए डिटेल

[ad_1]

नई दिल्ली. शिमला, मनाली जैसी फेमस डेस्टिनेशन पर पूरे साल लोगों की भीड़ लगी रहती है. कई लोग शॉर्ट डेस्टिनेशन के लिए भी शिमला की सैर करने निकल जाते हैं. मार्च महीने की शुरुआत से ही शिमला, मनाली और कुल्लू  में लोगों की भीड़ शुरू हो जाती है. अगर आप अब तक इन जगहों पर नहीं गए हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बहुत ही किफायती टूर पैकेज लेकर आया है.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके इस टूर पैकेज की जानकारी दी. आईआरसीटीसी का यह शिमला, मनाली और कुल्लू का टूर पैकेज 27 मार्च, 2024 से शुरू हो रहा है. इस टूर पैकेज की यात्रा तिरुवनंतपुरम से होगी. यह हवाई टूर पैकेज है. 7 रात और 8 दिनों वाले इस टूर पैकेज में आप इत्मीनान से हिमाचल के इन तीनों जगहों को एक्सप्लोर कर सकेंगे.



टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Visit Shimla-Kullu-Manali with IRCTC (SEA23)
डेस्टिनेशन कवर- शिमला, मनाली और कुल्लू
टूर की अवधि- 8 दिन/7 रात
टूर डेट- 27 मार्च, 2024
ट्रैवल मोड- फ्लाइट

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: रेलवे के साथ सस्ते में घूमिए गुजरात, देखिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, ये है पूरा टूर शेड्यूल

जानें कितना होगा किराया 
पैकेज की शुरुआत 51,120 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर एक लोग हैं तो 67,500 रुपये, अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 53,470 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 51,120 रुपये होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 46,420 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 43,800 रुपये चार्ज है. वहीं 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 33,820 रुपये किराया होगा.

कैसे कराएं बुकिंग 
इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287932095/8287932117/8287932082/0484-2382991/8287932064/8287932098 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places



[ad_2]

Source link

x