IPL 2024 में रफ्तार के इन सौदागरों की साख दांव पर, भरोसे पर खरे उतरेंगे या फिर होंगे नाकाम!

[ad_1]

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में क्‍या ये तेज गेंदबाज पिछले सीजन के ‘कमजोर’ प्रदर्शन को भुलाकर फिर से जलवा दिखा पाएंगे, यह सवाल इस समय क्रिकेटप्रेमियों के दिमाग में रह-रहकर उमड़ रहा है. आईपीएल 2023 की बात करें तो पिछला सीजन करोड़ों की कीमत और विपक्षी बैटरों के लिए सिरदर्द साबित होने वाले कुछ तेज गेंदबाजों के लिए बेहद साधारण साबित हुआ था. उमरान मलिक, कगिसो रबाडा और अल्‍जारी जोसेफ जैसे एक्‍सप्रेस स्‍पीड वाले गेंदबाज पिछले सीजन में न केवल महंगे साबित हुए थे बल्कि इनका विकेटों को ‘कॉलम’ भी उतना ‘भरापूरा’ नहीं था जैसी कि अपेक्षा थी. ऐसे में फैंस का इन तेज गेंदबाजों पर से भरोसा तो कम हुआ ही, कुछ की फ्रेंचाइजी में भी उन्‍हें रिलीज कर दिया.

आईपीएल 2024 में इन तेज गेंदबाजों की साख दांव पर होगी. इन्‍हें अपने प्रदर्शन से साबित करना होगा कि इनकी गेंदों की धार पर लगा यह  ‘ग्रहण’ बेहद छोटा और क्षणिक है और ये अभी भी मैचविनर हैं. नजर डालते हैं ऐसे स्‍पीडस्‍टर पर जिनका प्रदर्शन फैंस के साथ इनकी फ्रेंचाइजी भी कसौटी पर कसना चाहेंगी.

IPL 2023 में जो प्‍लेयर हुआ था खूब ट्रोल, उसके आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा की चमक भी फीकी

उमरान मलिक : रफ्तार ही काफी नहीं..

Umran Malik/Instagram

जम्‍मू के मजबूत कंधों वाले इस गेंदबाज को IPL की खोज माना गया था. 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) भारतीय क्रिकेट के लिए सुखद हवा का झोंका बनकर आए हैं. आईपीएल के जरिये उन्‍होंने बेहद कम समय में टीम इंडिया तक का सफर तय किया. गति से विपक्षी टीम को आतंकित करने में सक्षम गेंदबाज के लिए तरसते भारतीय क्रिकेट में उमरान के टेलैंट को खास माना गया. आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से 14 मैचों में 20.18 के औसत से 22 विकेट लेकर उन्‍होंने संभावनाएं भी जताई थीं. उनकी गेंदों पर स्‍थापित बल्‍लेबाज भी खौफजदा दिखे. बहरहाल भारतीय टीम की ओर से उमरान का अब तक का प्रदर्शन साधारण ही रहा है. 10 वनडे में 13 और 8 टी20I में 11 विकेट उन्‍होंने जरूर लिए हैं लेकिन इकोनॉमी रेट काफी अधिक है. हर ओवर में एक या दो गेंद पर वे रन ‘लीक’ करते हैं.

उमरान को बॉलिंग पर काफी काम करने की जरूरत है. रफ्तार के साथ-साथ स्‍लोअर, कटर्स और नकल बॉल उन्‍हें डेवलप करनी होगी. साथ ही ओवर में एक-दो कमजोर गेंद फेंकने की प्रवृत्ति पर भी नियंत्रण पाना होगा. IPL- 2023 में तो उमरान विकेट के लिए तरसते नजर आए. इस सीजन के 8 मैचों में वे 43.40 के औसत और 10.85 की इकोनॉमी से केवल 5 विकेट ले पाए. हालांकि चार करोड़ रुपए के इस खिलाड़ी पर SRH ने भरोसा कायम करते हुए रिटेन किया है लेकिन आईपीएल 2024 में उमरान के लिए काफी कुछ दांव पर है. उन्‍हें साबित करना होगा कि वे एक सीजन के वंडर नहीं बल्कि लंबी रेस के घोड़े हैं. बता दें, आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने 157 KM/H की रफ्तार से गेंद डालकर वाहवाही हासिल की थी. वे IPL इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने के मामले में इस समय तीसरे नंबर पर हैं.

IPL में सचिन और विराट के पहले शतक से जुड़े रोचक संयोग, फैंस हो जाएंगे हैरान

अल्‍जारी जोसेफ : पिछला सीजन खराब पर RCB ने लगाया ऊंचा दांव

IPL, IPL 2024, IPL 2023, Indian Premier League, Alzarri Joseph, Umran Malik, Umesh Yadav, Kagiso rabada, Avesh Khan, आईपीएल, आईपीएल 2024, इंडियन प्रीमियर लीग, अल्‍जारी जोसेफ, उमरान मलिक, उमेश यादव, कगिसो रबाडा, आवेश खान

वेस्‍टइंडीज के अल्‍जारी जोसेफ भी 145KM/H से अधिक की गति के गेंदबाज हैं. अंडर19 वर्ल्‍डकप की चैंपियन इंडीज टीम के सदस्‍य रहे अल्‍जारी के नाम पर IPL का सबसे अच्‍छा बॉलिंग विश्‍लेषण (6/12) दर्ज हैं जो उन्‍होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए RCB के खिलाफ दर्ज किया था. पिछला सीजन उनके लिए निराशाभरा रहा था. गुजरात टाइटंस ने अल्‍जारी को 2.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन आईपीएल 2022 और 2023 में वे सात-सात विकेट ही ले पाए. यही नहीं, इस दौरान उनका औसत और इकोनॉमी भी अच्‍छा नहीं रहा.

स्‍वाभाविक रूप से इस कमजोर प्रदर्शन के बाद GT ने अल्‍जारी को रिलीज कर दिया लेकिन रिलीज किया जाना ही उनके लिए फायदे का सौदा बन गया. RCB ने आईपीएल 2024 के लिए उन्‍हें 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी राशि पर खरीदा है. स्‍वाभाविक रूप से आरसीबी की अल्‍जारी से अपेक्षाएं भी भारीभरकम होंगी और 27 साल के इस गेंदबाज के सामने इन पर खरा उतरने की चुनौती है.

क्रिकेट के ‘बैडबॉय’; कोई अंपायर से उलझा, कोई पुलिस से तो किसी का साथी से पंगा

आवेश खान : बॉलिंग में विविधता लाने की जरूरत

IPL, IPL 2024, IPL 2023, Indian Premier League, Alzarri Joseph, Umran Malik, Umesh Yadav, Kagiso rabada, Avesh Khan, आईपीएल, आईपीएल 2024, इंडियन प्रीमियर लीग, अल्‍जारी जोसेफ, उमरान मलिक, उमेश यादव, कगिसो रबाडा, आवेश खान

मध्‍य प्रदेश के आवेश खान का नाम भी अंडर 19 वर्ल्‍डकप के बाद सबसे पहले चर्चा में आया था. आवेश आईपीएल में 2017 से खेल रहे हैं और 47 मैचों में 27.33 के औसत से 55 विकेट ले चुके हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स, आरसीबी, लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके आवेश मौजूदा सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा हैं जिसने उन्‍हें LSG से 10 करोड़ रुपये में एक्‍सचेंज किया है. डील के तहत RR ने देवदत्‍त पडिकल को LSG को ट्रेड करके आवेश को अपने साथ लिया है.

आईपीएल 2021 में 18.75 के औसत से 24 और 2022 में 23.11 के औसत से 18 विकेट लेने वाले आवेश के लिए टूर्नामेंट का पिछला सीजन (IPL 2023) निराशा से भरा रहा था और 35.38 के औसत और 9.76 के इकोनॉमी से 9 मैचों में वे सिर्फ 8 विकेट ही ले सके थे.  आवेश की गेंदबाजी में भी विविधता का अभाव है, इस कारण विपक्षी बैटर के लिए वे ‘प्रिडिक्‍टेबल’ हो जाते हैं. भारतीय टीम के लिए 8 वनडे में आवेश ने 9 और 20 टी20 में 19 विकेट लिए हैं लेकिन इस दौरान भी उनका औसत और इकोनॉमी उम्‍मीदों को अनुरूप नहीं रहा.आईपीएल 2024 में राजस्‍थान की ओर से खेलते हुए आवेश अपने 2022 सीजन के कामयाब दौर में वापसी करना चाहेंगे.

IPL में जलवा दिखा चुकीं भाइयों की कई जोड़ियां, इनमें जुड़वा भाई भी शामिल

कगिसो रबाडा : छवि के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा

IPL, IPL 2024, IPL 2023, Indian Premier League, Alzarri Joseph, Umran Malik, Umesh Yadav, Kagiso rabada, Avesh Khan, आईपीएल, आईपीएल 2024, इंडियन प्रीमियर लीग, अल्‍जारी जोसेफ, उमरान मलिक, उमेश यादव, कगिसो रबाडा, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. 28 साल के इस तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े जबर्दस्‍त हैं. 62 टेस्‍ट में 291, 101 वनडे में 157 और 56 टी20I में 58 विकेट उनके नाम पर हैं. वनडे डेब्‍यू में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी विश्‍लेषण रबाडा के नाम पर ही है जब जुलाई 2015 में उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ मीरपुर में 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे. IPL की बात करें तो रबाडा 69 मैचों में 20.74 को औसत से 106 विकेट ले चुके हैं. वे दिल्‍ली कैपिटल्‍स और पंजाब किंग्‍स टीम के सदस्‍य रहे हैं हालांकि पिछला सीजन उनके लिए साधारण रहा था.

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्‍स की ओर से खेलते हुए वे छह मैचों में 33.14 के औसत और 10.08 की इकोनामी से केवल 7 विकेट ले पाए थे. जाहिर है कोई भी टीम अपने स्‍ट्राइक बॉलर से ऐसे प्रदर्शन की उम्‍मीद नहीं करती. पंजाब ने 2022 के सीजन में रबाडा को 9.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल 2024 के लिए उन्‍हें रिटेन भी किया है लेकिन रबाडा को नए सीजन में अच्‍छा प्रदर्शन देना ही होगा.

सचिन तेंदुलकर को स्‍लेज कर रहे थे क्‍लार्क, करारा जवाब देकर सहवाग ने बोलती बंद की

उमेश यादव : काफी कुछ दांव पर लगा

IPL, IPL 2024, IPL 2023, Indian Premier League, Alzarri Joseph, Umran Malik, Umesh Yadav, Kagiso rabada, Avesh Khan, आईपीएल, आईपीएल 2024, इंडियन प्रीमियर लीग, अल्‍जारी जोसेफ, उमरान मलिक, उमेश यादव, कगिसो रबाडा, आवेश खान

36 साल के उमेश यादव का भले ही 13 साल का इंटरनेशनल करियर हो लेकिन वे शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया के स्‍थायी सदस्‍य नहीं रह पाए. इसका कारण उनका गेंदों की दिशा पर पर्याप्‍त नियंत्रण न होना है. उमेश की गेंदें कई बार लेग स्‍टंप को छोड़ती हुई निकलती हैं, इस कारण वे महंगे साबित होते हैं. 57 टेस्‍ट में 170 विकेट ले चुके उमेश भारत के लिए 75 वनडे और 9 टी20 ही खेल पाए हैं.आईपीएल में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइटराइर्स की ओर से खेल चुके हैं. टूर्नामेंट के 141 मैचों में 30.04 के औसत और 8.38 की इकोनॉमी से 136 विकेट लेने वाले उमेश का पिछला सीजन खराब रहा था और केकेआर की ओर से 8 मैचों में वे एक विकेट ही ले सके थे, उनका औसत 189.00 और इकोनॉमी 9.94 का रहा था.

KKR द्वारा रिलीज किए जाने के बाद यह उमेश की खुशकिस्‍मती ही रही कि गुजरात टाइटंस ने 5.80 करोड़ रुपये में उन्‍हें अपने साथ जोड़ा है. GT की ओर से किए गए भरोसे को सार्थक साबित करने की जिम्‍मेदारी अब उमेश पर है. करियर के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे इस तेज गेंदबाज को बहुत कुछ साबित करना है.

Tags: Avesh khan, IPL, IPL 2023, IPL 2024, Umesh yadav, Umran Malik

[ad_2]

Source link

x