INS ब्रह्मपुत्र में आग के बाद आधा डुबा जहाज, एक नाविक लापता

[ad_1]

मुंबई पोतगाह में नौसेना के युद्धपोत ‘आईएनएस ब्रह्मपुत्र’ में आग लगने के बाद एक नाविक लापता है. आईएनएस ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम उस समय आग लग गई थी, जब नौसेना के मुंबई स्थित पोतगाह में उसकी मरम्मत की जा रही थी. जहाज के चालक दल ने दमकलकर्मियों की मदद से आज सुबह तक आग पर काबू पा लिया. लेकिन आग लगने के कराण जहाज समुद्र के पानी में एक ओर झुक गया.

नौसेना की ओर से कहा गया है कि तमाम कोशिशों के बावजूद जहाज को सीधा नहीं किया जा सका. जहाज अपने बर्थ यानी लंगर के पास और भी अधिक झुकता जा रहा है. इस समय यह एक तरफ टिका हुआ है.

नौसेना की ओर से बताया गया है कि जहाज के एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है. लापता नाविक की तलाश जारी है. भारतीय नौसेना ने हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिए हैं.

FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 22:18 IST

[ad_2]

Source link

x