Indore News: कौन है इंदौर IIT कैंपस में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला शख्स, खुद को बताया था ISI एजेंट, फिल्मी है पूरी कहानी

[ad_1]

मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. सिस्टम से परेशान एक आम शख्स किस हद तक जा सकता है, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला है. नौकरी नहीं मिलने से नाराज एक.युवक ने आईआईटी कैंपस स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देकर पूरे सिस्टम को हिला डाला था. 2 हफ्ते का समय लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया. आरोपी कंप्यूटर एप्लीकेशन का पोस्ट ग्रेजुएट है. ये आोपी है बड़नगर का रहने वाला चेतन सोनी. चेतन डीएवीवी के 2015 बैच का एमसीए है. वह लगातार नौकरी की तलाश कर रहा था, लेकिन हर जगह पहुंच और जैक वालों को ही नौकरी मिलने की वजह से वह खासा परेशान था. पिछले महीने वह इंदौर के आईआईटी कैंपस के केंद्रीय विद्यालय ने कंप्यूटर लैब टेक्नीशियन की जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया था.

सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तकचेतन इंटरव्यू के लिए बैठा रहा. इंटरव्यू के लिए उसका 12वां नंबर था. उसके आगे एक लड़की का नंबर था. वह चेतन जितनी पढ़ी लिखी भी नहीं थी, लेकिन इंटरव्यू लेने वाला पैनल उससे हंस हंसकर बाते कर रहा था. इंटरव्यू रूम के बाहर बैठे चौकीदार ने उससे कहा कि इसका सिलेक्शन हो गया. इसके बाद ही कॉमन मैन की खोपड़ी खिसक गई और उसने सिस्टम को सबक सिखाने की खतरनाक योजना बना डाली.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

20 जुलाई को इंदौर के आईआईटी कैंपस स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल के 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल मिला था. इसमें पाकिस्तान और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी जिक्र किया गया था. इसकी जानकारी प्रिंसिपल ने फौरन आईआईटी प्रबंधन के साथ ही सिमरोल पुलिस को दी. पाकिस्तान और आईएसआई का नाम आने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई. मुख्यालय से पुलिस फोर्स के साथ फौरन बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वाड की टीम को भेजा गया. पूरे कैंपस की जांच की गई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू की. लगभग 2 हफ्ते की मेहनत के बाद टेक्निकल आधार पर पुलिस आरोपी चेतन सोनी तक पहुंच गई. पूछताछ में उसने धमकी भरा ई मेल भेजने की बात कबूल की.

ये भी पढे़ं: Indore News: गाड़ी पंचर है… अब ये सुनते ही हो जाएं अलर्ट, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान, दंग कर देगी इंदौर की वारदात 

सिस्टम से परेशान होकर बम ब्लास्ट की धमकी देने के इस मामले से ए वेडनसडे फिल्म की याद आ गई. उसमे भी आतंकवादियों को सजा नहीं मिलने से परेशान एक आम आदमी कोरी धमकियों से पूरे सिस्टम को हिला देता है. फिल्म में अंत में आरोपी पुलिस को चकमा देकर निकल जाता है, लेकिन हकीकत की दुनिया में आरोपी कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सका.

Tags: Bomb Blast, Crime News, Indore news, Mp news

[ad_2]

Source link

x