indian cricket team play bilateral t20 series against zimbabwe in July। हो गया ऐलान, इस देश के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम; जानिए मैच टाइमिंग से लेकर पूरा शेड्यूल
[ad_1]
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत के प्लेयर्स आईपीएल में हिस्सा लेंगे। इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद एक देश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इसका ऐलान हो चुका है।
Table of Contents
T20 सीरीज का हुआ ऐलान
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी दी है कि जिम्बाब्वे और भारत के बीच जुलाई में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज 6 से 14 जुलाई के बीच हरारे में होगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के चीफ तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा कि हम जुलाई में T20I सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं, जो इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा आकर्षण होगा। भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट के खेल को हमेशा बहुत फायदा हुआ है। मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।
BCCI सचिव ने कही ये बात
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने वैश्विक क्रिकेट समुदाय में योगदान देने में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए पुनर्निर्माण का दौर है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है। बीसीसीआई बाइलेटरल क्रिकेट को मजबूत बनाने की कोशिश करेगा।
इस स्टेडियम में होंगे सभी मैच
भारत और जिम्बाब्वे की बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 14 जुलाई को होगा। सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीसरे टी20 मैच को छोड़कर सभी मुकाबले दोपहर 1.00 बजे से शुरू होंगे। तीसरा टी20 मैच जो 10 जुलाई को खेला जाएगा। वह शाम 6 बजे से शुरू होगा।
जिम्बाब्वे बनाम भारत T20 सीरीज का शेड्यूल:
शनिवार 6 जुलाई- पहला T20I
रविवार 7 जुलाई- दूसरा T20I
बुधवार 10 जुलाई- तीसरा T20I
शनिवार 13 जुलाई- चौथा T20I
रविवार 14 जुलाई- पांचवां T20I
यह भी पढ़ें:
मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के साथ हुई नाइंसाफी? पत्नी रितिका के इस कमेंट से खड़ा हुआ बड़ा बवाल
गुजरात की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अचानक इस दिग्गज को अपनी टीम में किया शामिल
[ad_2]
Source link