India and eng match akashdeep played very well – News18 हिंदी
[ad_1]
क्शिरिखा श्रेया, रांची. झारखंड की राजधानी रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच जेसीए स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. इस मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन से छा गए. हालांकि, यहां तक का सफर आकाश के लिए इतना आसान नहीं था. 6 महीने के अंदर अपने पिता और भाई दोनों खोना आकाश के लिए किसी ट्रॉमा से कम नहीं था.
आकाश को यहां तक पहुंचने में उनके जिगरी दोस्त वैभव का भी बहुत बड़ा हाथ रहा. वैभव ने लोकल 18 से आकाशदीप को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने बताया 2015 में उनके पिता को पैरालिसिस मार दिया था. जिसके बाद उनका देहांत हो गया और मात्र 6 महीने के बाद उनके बड़े भाई को बुखार हुआ. वो भी नहीं रहे. इसके बाद आकाश ने घर से निकलना ही बंद कर दिया था.
टेनिस क्रिकेट खेलते थे आकाश
वैभव ने बताया आकाश पहले टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे. वह टेनिस बॉल से इसलिए खेलते थे क्योंकि उससे उनकी कमाई अच्छी हो जाती थी. क्योंकि उनके ऊपर पूरी घर की जिम्मेदारी थी. वैभव कहते हैं कि मुझे आकाश में पूरा पोटेंशियल नजर आता था और 2017 में मैंने जबरन कोलकाता के सौरव गांगुली अकादमी में एडमिशन करवाया. वहां भी उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
वैभव ने आगे कहा कि हमें यह उम्मीद जरूर थी कि एक दिन यह टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेगा. आकाश दीप ने पहले टीम इंडिया ए के तरफ से खेलते हुए 11 विकेट झटके थे. तब यकीन हुआ था कि एक दिन यह टीम इंडिया की जर्सी तो पहननेगा, लेकिन इतनी जल्दी इस बात का यकीन नहीं था.
पटना से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइमिंग के साथ किराया
गुरुवार शाम 5:00 बजे उसे पता चला तो उसने फौरन हमें फोन किया और उसकी खुशी उसके बातों में साफ झलक रही थी. आज के मैच की बात करें तो पहले दिन ही आकाशदीप ने तीन विकेट झटक कर अपने काबिलियत का लोहा मनवा लिया.
.
Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England Test Series, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 07:35 IST
[ad_2]
Source link