ind vs wi 3rd t20 live update and scorecard india vs west indies The Providence Stadium Guyana cricket team।वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले किया बल्लेबाजी करने का फैसला

[ad_1]

IND vs WI 3rd T20- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
IND vs WI 3rd T20

India vs West Indies 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंड़ीज के कप्तान ने रोवमैन पावेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया सीरीज में  0-2 से पीछे चल रही हैं। भारतीय टीम को पहले मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से हार गई। इसी वजह से तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़े बदलाव किए हैं। 

भारतीय टीम में हुए दो बदलाव 

तीसरे टी20 मैच के लिए ईशान किशन और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यशस्वी जायसवाल इस मैच से टी20 डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाया था। वहीं, बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव को वापस बुलाया गया है। 

टीम इंडिया को हर हाल में चाहिए जीत 

भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की आवश्यकता है। टीम इंडिया साल 2016 से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं हारी है। 2016 में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी थी। भारत के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। 

IND vs WI के बीच तीसरे टी20 मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन: 

भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार। 

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x