IND vs WI 1st Test: रोहित ने चौके से पूरा किया 10वां शतक, अगली ही गेंद पर हुए आउट, डब्यूटेंट ने झटका विकेट

[ad_1]

rohit sharma and yashasvi jaiswal vs wi 1 IND vs WI 1st Test: रोहित ने चौके से पूरा किया 10वां शतक, अगली ही गेंद पर हुए आउट, डब्यूटेंट ने झटका विकेट

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा ने भी डोमिनिका टेस्ट के दूसरे दिन शतक जमाया

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन डब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी सेंचुरी ठोकी. ये रोहित का टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक है. रोहित ने चौके से अपना 10वां शतक पूरा किया और अगली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. रोहित ने 10 साल पहले 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पहले ही टेस्ट में शतक ठोका था. अब 10 साल बाद रोहित ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सैकड़ा जमाया है. ये उनका 10वां शतक है औऱ टेस्ट करियर के 10वें साल में आया है. ये रोहित का वेस्टइंडीज में पहला शतक भी है.

रोहित शर्मा का विकेट डेब्यूटेंट एलिक अथानाजे को मिला. एलिक की गेंद पर रोहित ने डिफेंसिव शॉट खेला और गेंद नीचे गिरती उससे पहले विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा ने उसे लपक लिया.

अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया, जिसमें ये साफ होगा कि गेंद पहले रोहित के बल्ले से लगी थी, उसके बाद पैड से टकराई थी. इस तरह भारतीय कप्तान को 103 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. वेस्टइंडीज को 76 ओवर में पहला विकेट मिला. रोहित ने 221 गेंद खेली. अपनी 103 रन की पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के उड़ाए.

World Cup 2023 से पहले ICC का बड़ा कदम, अब वर्ल्ड कप जीतने पर वुमेंस टीम को मेंस के बराबर प्राइज मनी मिलेगी

रोहित शर्मा ने भी  2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक ठोका था. यशस्वी ने भी उनकी तरह ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ही ये कारनामा किया. रोहित ने इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सेंचुरी जमाई थी. रोहित और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी हुई, जोकि एक रिकॉर्ड है.

WTC Final में जिस नियम के कारण टीम इंडिया को लगा था जोरदार झटका, ICC ने उसे बदला, जानें अब गलती पर क्या होगा

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने 3500 टेस्ट रन भी पूरे किए हैं. साथ ही उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 103 फिफ्टी प्लस स्कोर भी पूरा किया. इसके साथ वह भारत के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. सचिन तेंदुलकर ने 120 बार ऐसा किया था.

Tags: India vs west indies, Rohit sharma, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

x