IND vs SA 1st Test team india record in SuperSport Park Cricket Stadium Centurion | IND vs SA: सेंचुरियन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? यहीं खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट
[ad_1]
सेंचुरियन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
IND vs SA 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम पांच महीने बाद टेस्ट मैच खेलने को तैयार है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है।
Table of Contents
सेंचुरियन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
टीम इंडिया ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 1 मैच में हासिल हुई है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं। अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछला टेस्ट 2021 में खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया था।
सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम के आंकड़े
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रॉ हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं। साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर 28 में से 22 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, इस मैदान पर 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है।
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में हेड टू हेड
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से साउथ अफ्रीका ने 17 और भारत ने 15 मैच जीते हैं। वहीं, 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में 23 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से वह 4 टेस्ट मैच ही जीत सकी है और 12 में उसे हार मिली है। इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट, बैसाखी के सहारे चलने पर हुआ मजबूर, देखें Video
भारत के सिर्फ दो ही कप्तान जीत सके हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट, रोहित शर्मा लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
[ad_2]
Source link