IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने आखिरी वर्ल्ड कप में उतरते ही रचा इतिहास, सचिन-डिविलियर्स पीछे, विराट कोसों दूर
[ad_1]
हाइलाइट्स
डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा.
वॉर्नर अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का खुमार दुनियाभर में छा चुका है. कई दिग्गज खिलाड़ी मेगा इवेंट के आखिरी सीजन में उतर रहे हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया मेगा टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ चेन्नई में खेल रही है. पहले मैच में उतरते ही डेविड वॉर्नर आखिरी वर्ल्ड कप को यादगार बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने करियर में वर्ल्ड कप में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया है.
डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के लिए 20 पारियां ली थी और पहले स्थान पर बने हुए थे. लेकिन वॉर्नर ने महज 19 पारियों में ही यह आंकड़ा पार कर लिया. वॉर्नर ने इस दौरान 4 शतक भी जड़े. सचिन के अलावा वॉर्नर ने एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 20 ही पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छू लिया था.
विराट कोहली काफी पीछे
विराट कोहली को वर्ल्ड रिकॉर्डधारी कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि कोहली ने देखते ही देखते रनों का पहाड़ खड़ा किया, साथ ही कई रिकॉर्ड भी बना दिए. लेकिन वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले प्लेयर्स में कोहली काफी नीचे नजर आते हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप में अभी तक 2 शतक के साथ 27 पारियों में 1030 रन ठोके हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ डेविड वॉर्नर कमाल की बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे. लेकिन बदकिस्मती से अपने अर्धशतक से चूक गए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. कंगारू टीम पर रोहित एंड कंपनी ने शुरू से दबाव बना रखा है.
.
Tags: David warner, India vs Australia, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 17:05 IST
[ad_2]
Source link