IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, तीसरे वनडे में वापसी करेगा ये घातक गेंदबाज

[ad_1]

Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Cricket Team

India vs Australia ODI Seris: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर को खेल जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये भारत का यह आखिरी ODI मैच है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में इस मैच के लिए भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी वापसी करेंगे। वहीं टीम इंडिया में एक ऐसा गेंदबाज है, जिसे दूसरे वनडे मैच के लिए रेस्ट दिया गया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच में खेलता हुआ दिखाई देगा। 

वापसी करेगा ये स्टार खिलाड़ी 

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। अब एक मैच में रेस्ट लेने के बाद वह तीसरे वनडे मैच में वापसी के लिए तैयार हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को रेस्ट दिया जाएगा। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम की रोटेशन नीति के अनुसार बुमराह को रेस्ट दिया गया तथा अब वह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के साथ टीम में वापसी करेंगे। 

अक्षर पटेल को मिलेगा और समय 

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम मैनेजमेंट को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा कि टीम मैनेजमेंट अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है। उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं। विश्व कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है। जहां तक अश्विन की बात है तो हम जानते हैं कि वह मैच फिट है और अच्छी लय में है। यदि अक्षर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को उनकी जगह मिलेगी। 

तीसरे वनडे मैच को जीतकर टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होंगी। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से वर्ल्ड कप में खेलने वाली ही प्लेइंग इलेवन ही नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में जहां शतक लगाया है। वहीं मोहम्मद शमी ने पहले ODI मैच में पांच विकेट झटके थे। 

यह भी पढ़ें: 

चोट के बाद भी वर्ल्ड कप में खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी! बोर्ड लेने जा रहा है बड़ा फैसला

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम को मिली हरी झंडी, वीजा मामले पर आया बड़ा फैसला

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x