Hyderabad Man Strips Young Woman On Road, Arrested – हैदराबाद में शख्स ने अपनी मां के सामने महिला को सड़क पर किया निर्वस्त्र, अरेस्ट
[ad_1]

महिला को सड़क पर निर्वस्त्र करने के मामले में शख्स अरेस्ट
हैदराबाद से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जवाहर नगर इलाके में एक शख्स ने युवती को सड़क पर निर्वस्त्र कर दिया. उस समय आरोपी की मां भी उसके साथ थी. पूरा वाकया सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया तक पहुंच गया, जिसे लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की जा रही है.
यह भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि महिला रविवार की रात को करीब 8 बजे एक कपड़े की दुकान से लौट रही थी कि तभी आरोपी ने महिला को गलत तरीके से छुआ. महिला ने आपत्ति जताई, जिसके बाद आरोपी आक्रामक हो गया और उसने महिला के कपड़े फाड़कर सड़क पर निर्वस्त्र कर दिया. घटना के समय एक अन्य महिला जो कि दो पहिया वाहन पर गुजर रही थी, वहां रुकी और आरोपी को रोकने की कोशिश की. मगर वह शख्स इस महिला पर भी गुस्सा जाहिर करने लगा. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और शख्स को हिरासत में लिया. घटना के समय कुछ महिलाओं ने पीड़िता को नीली प्लास्टिक शीट से ढक दिया था.
हैरान करने वाली बात ये रही कि उस व्यक्ति की मां ने अपने बेटे को रोकने या महिला की रक्षा करने की कोशिश नहीं की. इस मामले में धारा 354 (b), 323, 506 r/w 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें मां पर अपने बेटे को रोकने में विफल रहने के लिए भी दोष लगाया गया है.
इसी इलाके में रहने वाली महिला ने इस पूरे मामले पर कहा कि महिलाओं को देश में सुरक्षित महसूस कराने की जरूरत है. मणिपुर में जो हुआ उसके ठीक दो महीने बाद इस तरह की घटना होना विश्वास को हिला कर रख देती है.
वहीं पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने निवासियों से क्षेत्र में किसी की भी असामाजिक गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है, ताकि वे उचित कार्रवाई कर सकें.
Featured Video Of The Day
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
[ad_2]
Source link