How To Use Tulsi Leaves To Get Rid Of Pimples, Tulsi For Pimples – चेहरे पर आयदिन हो जाती हैं फुंसियां तो इस तरह लगाकर देख लीजिए तुलसी, Pimples नहीं आएंगे फिर नजर
[ad_1]

Pimples Home Remedies: फुंसियों का खात्मा कर देते हैं तुलसी के फेस पैक्स.
Tulsi Face Packs: औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी को सेहत और स्किन दोनों की बेहतरी के लिए अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. तुलसी की चाय बनाकर पी जाए तो यह शरीर को रोगमुक्त कर देती है. वहीं, तुलसी को अगर चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. चेहरे पर पिंपल्स (Pimples), दाग-धब्बे और झाइयों आदि को कम करने के अलावा तुलसी के फेस पैक्स से चेहरे पर निखार भी आ जाता है. जानिए किस तरह तुलसी से फेस पैक्स लगाए जा सकते हैं जो पिंपल्स समेत कई अलग-अलग स्किन प्रोब्लम्स से छुटकारा मिलता है.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
रोजाना खाएंगे ये चीजें तो नहीं होंगे बाल समय से पहले सफेद, जड़ों से काले दिखने लगेंगे केश आपके
पिंपल्स दूर करने के लिए तुलसी के फेस पैक्स | Tulsi Face Packs For Pimples Removal
तुलसी और नीम
एक्ने या फुंसियों को दूर करने में इस फेस पैक का कमाल का असर नजर आता है. फेस पैक बनाने के लिए तुलसी और नीम के पत्तों को बराबर मात्रा में लें और धोकर पीस लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. यह फेस पैक आपको 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लेना है. चेहरे से पिंपल्स और दाग-धब्बे हटाने के लिए इस फेस पैक को लगाएं.
बचपन में ही बच्चों में डाल दीं ये आदतें तो मिल जाएगी सफलता की गारंटी, बच्चा हर दौड़ में निकलेगा आगे
तुलसी और दही
दही के साथ तुलसी को मिलाकर क्लेंजिंग फेस मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस मास्क से चेहरे की डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और स्किन पर चमक नजर आती है सो अलग. पिंपल्स को हटाने में भी यह फेस मास्क असरदार है. इसे बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को धूप में सुखा लें. अब इन सूखे पत्तों को पीसकर पाउडर तैयार करें. एक चम्मच तुलसी का पाउडर (Tulsi Powder) और एक चम्मच ही दही लेकर मिला लें. इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और धोकर छुड़ा लें.
तुलसी और ओटमील
स्किन पर चमक लाने के लिए तुलसी और ओटमील का फेस पैक लगाकर देखें. तुलसी का पाउडर और ओटमील का पाउडर एक कटोरी लेकर उसमें बराबर मात्रा में डाल लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है.
तुलसी और शहद
अक्सर ही खांसी-जुकाम होने पर तुलसी और शहद खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन पिंपल्स को दूर करने में भी इन दोनों का असर अच्छा नजर आता है. इस एंटी-इंफ्लेमेटरी फेस पैक से त्वचा से दाने पूरी तरह हट जाते हैं. एक कटोरी में तुलसी का पाउडर लें और जरूरत के अनुसार शहद (Honey) मिला लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट रखें और फिर धोकर छुड़ा लें. स्किन को नमी भी मिलती है.
[ad_2]
Source link