How different are Padmashree Padma Bhushan and Padma Vibhushan know full details in hindi

[ad_1]

गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. मोदी सरकार ने हर बार की तरह इस बार भी अनसंग हीरोज को इस सम्मान के लिए चुना है. लिस्ट में वे लोग शुमार हैं, जिन्होंने अपने काम से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है. क्या आपको पता है कि पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार कितने अलग होते हैं? यह सम्मान किन लोगों को मिलता है?

लिस्ट में इन लोगों के नाम

पद्म पुरस्कारों के लिए जिन लोगों के नाम का ऐलान किया गया है, उनमें पार्बती बरुआ, जगेश्वर यादव, चामी मुर्मू, गुरविंदरसिंह, सत्यनारायण बेलेरी, दुक्खू मांझी, के चेलम्मल, संगठन कीमा, हेमचंद मांझी, यानुंग जामोह लेगो, सोमाना, सर्बेश्वर बासुमातारी, प्रेमा धनराज शामिल हैं. इनके अलावा उदय विश्वनाथ देशपांडे, यज्दी मानेकशा इटालिया, शांति देवी पासवान, शिवम पासवान, रतन कहार, अशोक कुमार बिश्वास, बालाकृष्णम सदानम पुथिया को भी सम्मानित किया जाएगा.

किन लोगों को दिया जाता है यह सम्मान?

बता दें कि पद्म पुरस्कार तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं, जिन्हें पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण कहा जाता है. इन सम्मान का ऐलान हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ही किया जाता है. दरअसल, पद्म पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया सभी लोगों के लिए खुली होती है, जिसमें वह खुद अपना नॉमिनेशन कर सकते हैं. हालांकि, शख्सियतों का ऐलान प्रधानमंत्री द्वारा चयनित पद्म पुरस्कार समिति करती है. पद्म पुरस्कारों की शुरुआत साल 1954 के दौरान की गई थी. हालांकि, साल 1978, 1979 और 1993 से 1997 के दौरान इन पुरस्कारों का ऐलान नहीं किया गया था. 

तीनों पुरस्कार में क्या है अंतर?

पद्म पुरस्कारों की बात करें तो साधारण और विशिष्ट सेवा के लिए पद्म विभूषण दिया जाता है. वहीं, पद्म भूषण उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा और पद्मश्री पुरस्कार विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाते हैं. इन पुरस्कारों के लिए जाति, व्यवसाय, पद या लिंग आदि के हिसाब से भेदभाव नहीं किया जाता है. हालांकि, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के अलावा पीएसयू के साथ काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित नहीं किया जाता है. इसके अलावा ये पुरस्कार मरणोपरांत भी नहीं दिए जाते. हालांकि, विशेष मामलों में सरकार की ओर से मरणोपरांत पुरस्कार देने पर विचार कर सकती है. बता दें कि पद्म विभूषण देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है. इससे पहले भारत रत्न का नंबर आता है. वहीं, पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है.

यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला महावत को मिला पद्मश्री, इन 34 हस्तियों के लिए हुई पद्म पुरस्कारों की घोषणा

[ad_2]

Source link

x