Hindu New Year Is Starting From Which Day, Why Is It Different From January 1, Know The Date And Significance – 9 अप्रैल से हो रही है हिंदू नव वर्ष की शुुरुआत, चलिए जानते हैं पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त

[ad_1]

9 अप्रैल से हो रही है हिंदू नव वर्ष की शुुरुआत, चलिए जानते हैं पूजा का महत्व और शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2024 : इस दिन से होगी हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत.

Hindu New Year : हिन्दू नव वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर और पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार हर साल  1 जनवरी से नए साल (New year) की शुरुआत होती है. हिंदी कैलेंडर (Hindi calendar) के अनुसार चैत्र माह की प्रतिप्रदा से नए  साल की शुरुआत मानी जाती है. दरअसल, हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा से मानी जाती है. साल 2024 की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 09 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है. साथ ही इस दिन से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं, जिसमें आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है.

बेहद खास होगी चैत्र नवरात्रि, 30 साल के बाद बन रहा है अमृत सिद्धि योग

Latest and Breaking News on NDTV

हिंदू नववर्ष का महत्व | Importance of Hindu New Year 

यह भी पढ़ें

 चैत्र मासि जगत ब्रह्मा संसर्ज प्रथमेऽहनि,

 शुक्ल पक्षे समग्रेतु तदा सूर्योदय सति।।

ब्रह्मांण पुराण के इस श्लोक के अनुसार, भगवान विष्णु (vishnu) ने सृष्टि की रचना का कार्य ब्रह्मा जी को सौंपा था. मान्यताओं के अनुसार ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी, उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी. साथ ही इसी तिथि पर धार्मिक कार्य करने का भी विशेष महत्व है. क्योंकि इसी  तिथि से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर आदि शक्ति प्रकट हुई थी.

क्यों अलग है हिंदू नव वर्ष 1 जनवरी से | Why is Hindu New Year different from 1 January

पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार पूरी दुनिया में 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है. जबकि हिंदी कैलेंडर के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा  तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. बता दें कि इस साल हिंदू नव वर्ष 9 वर्ष संवत 2024 को शुरू होगा. हिंदी कैलेंडर के अनुसार 9 अप्रैल 2024 को शुरू होगा.  

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे मनाया जाता है हिंदू नव वर्ष | This is how Hindu New Year is celebrated 

हिंदू नव वर्ष को नव संवत्सर भी कहा जाता है और इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना जाता है. सबसे खास बात यह है कि इस नव वर्ष के साथ चैत्र माह के नवरात्र की भी शुरुआत होती है. नए साल के दिन सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है और फिर सभी देवी-देवताओं का पूजन होता है. फिर कलश स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत की जाती है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना

[ad_2]

Source link

x